
नसीमखान
रायसेन,
जिले में जल गंगा संवर्धन अभियान के तहत ग्रामीण और नगरीय क्षेत्रों में जल संरचनाओं की साफ-सफाई, गहरीकरण और जीर्णोद्धार का कार्य किया जा रहा है जिससे कि बारिश का अधिक से अधिक जल संरचनाओं में एकत्रित हो। इसी क्रम में मंगलवार को विधायक प्रतिनिधि श्री जमना सेन, पार्षदगणों, सीएमओ रायसेन सुरेखा जाटव सहित नगर पालिका के अधिकारियों, कर्मचारियों द्वारा रायसेन नगर के वार्ड क्रमांक-09 स्थित मिश्र तालाब के घाटों की साफ-सफाई की गई। साथ ही तालाब से जलकुंभी भी निकाली गई। सीएमओ ने बताया कि नगर पालिका द्वारा तालाब के घाटों की सफाई के साथ ही गहरीकरण कार्य भी किया जा रहा है। यहां पर पूजन कुंड भी बनाया जाएगा जिसमें पूजन की सामग्री एकत्रित की जाएगी।