
नसीमखान
रायसेन,
आयुष विभाग मध्य प्रदेश शासन के निर्देशानुसार 10 अप्रैल 2025 को 270वें हैनीमैन जयंती विश्व होम्योपैथिक दिवस के अवसर पर जिला अस्पताल रायसेन परिसर में स्थित शासकीय आयुष विंग पंचकर्म केंद्र रायसेन में मुख्य अतिथि श्री राजेंद्र चतुर्वेदी उपाध्यक्ष फार्मेसी काउंसिल मध्य प्रदेश तथा श्रीमती सविता सेन नगर पालिका अध्यक्ष द्वारा नि:शुल्क मेगा होम्योपैथिक स्वास्थ्य चिकित्सा शिविर का शुभारंभ किया गया। इस अवसर पर श्री जमना सेन विधायक प्रतिनिधि, श्री राकेश शर्मा, डॉ सीमा चौधरी जिला आयुष अधिकारी, होम्योपैथी डॉक्टर मनोज साहू भी उपस्थित रहे। इस नि:शुल्क मेगा होम्योपैथिक स्वास्थ्य चिकित्सा शिविर में मुख्य अतिथियों द्वारा अपना स्वास्थ्य परीक्षण करवाकर शिविर का शुभारंभ किया गया l चिकित्सा अधिकारियों द्वारा शिविर में उपस्थित लोगों का स्वास्थ्य परीक्षण कर उपचार किया गया और औषधियों का वितरण किया गया l इसके साथ ही शासकीय होम्योपैथिक औषधालय सेमरा एवं शासकीय होम्योपैथिक औषधालय पिपलिया गोली में भी मेगा होम्योपैथिक स्वास्थ्य शिविर का आयोजन किया गया एवं शिविर में उपस्थित लोगों का स्वास्थ्य परीक्षण कर औषधियों का वितरण किया गया l