
बालाघाट
बालाघाट जिले की वैनगंगा नदी मे एक 35 वर्षीय व्यक्ति ने कल रात मे कूदकर जान दें दी है l बताया जा रहा है की व्यक्ति फ़ोन मे बात करते हुए जा रहा था और अचानक उसने नदी मे छलांग लगा दी

वंहा से गुजर रहें लोगों ने इस बात की जानकारी थाने मे दी जिसके बाद होमगार्ड सैनिकों द्वारा रात के समय नदी मे शव को ढूँढा गया लेकिन रात के अँधेरे मे शव नहीं मिला, जिसके बाद आज सुबह 7 बजे से रेस्क्यू ऑपरेशन चलाया गया 5 घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद शव को बाहर निकाला गया l मृतक की पहचान वासुदेव पटले पिता अमृत पटले उम्र 35 वर्ष के रूप मे की गई है l सूत्रों की माने तो मृतक की पहले से ही दो बेटियां थी और कल शायद उसकी पत्नी ने दो और जुड़वाँ बेटियों को जन्म दिया जिसकी खबर मिलते ही व्यक्ति मानसिक तनाव मे आ गया और नदी मे छलांग लगा दी जिससे उसकी मौत हो गई