
,जांजगीर चांपा छत्तीसगढ़
दिलेसर ,,,चौहान संवाददाता
,,, छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने बजट सत्र में चुनावी ब्रह्मास्त्र चलाते हुए 2024 किसानों से ₹4000 प्रति क्विंटल एवं राजीव गांधी न्याय योजना के अंतर्गत ₹1000 बोनस देगी । इस घोषणा से संभावना जताई जा रही है कि कि भूपेश बघेल की फिर वापसी शत प्रतिशत संभव है।
इस घोषणा से जहां बीजेपी में मायूसी है।
क्योंकि पूर्व सरकार ₹1 में चावल देकर सरकार बना ली थी ,पूर्व मुख्यमंत्री रमन सिंह ने किसानों को एवं गरीब के निम्न वर्गों बीपीएल ,कार्ड धारियों को टारगेट कर चुनाव जीत लिया था ।और सरकार बना की वापसी हुई थी।
इस बार यह ब्रह्म शस्त्र भूपेश बघेल ने चला दी है ।
जिसका दूर-दूर तक भाजपा के पास कोई तोड़ नहीं है, और ना ही कोई जवाब है।
शस्त्र में इसका विरोध भाजपा के कद्दावर नेता बृजमोहन लाल अग्रवाल अजय चंद्राकर ,
रमन सिंह ने विरोध किया था कि बजट कहां से किस निधि से आएगा ।
इसके जवाब में भूपेश बघेल ने जवाब दिया कि छत्तीसगढ़ सरकार गरीब किसानों की सरकार है ,छत्तीसगढ़ सरकार उनके हित के लिए किसानों के जरूरतों के लिए कार्य कर रही है। छत्तीसगढ़ में गोमूत्र के इस्तेमाल कर आयुर्वेदिक शराब बनाएगी, एवं उसे बिना सेल के बेचेगी। जिसकी अंमदानी से किसानों के जरूरतों को पूरा करेंगे ।
जिसकी आमदनी से किसानों की समर्थन मूल्य एवं बोनस को देगी। जिससे सरकार के ऊपर भार भी नहीं पड़ेगा ।
नहीं कर्ज लेना पड़ेगा ।
छत्तीसगढ़ किसान हितेषी है।
किसानों को जरूरतों को ध्यान में रखकर कार्य कर रही है। अगर किसान मजबूत होगा, राज्य के साथ-साथ देश मजबूत होगा। हमने अभी धान खरीदी पर बंपर रिकॉर्ड कायम किया ,एवं किसानों को उनकी कड़ी मेहनत का लाभ दिया।
छत्तीसगढ़ सरकार ने गरीबों को किसानों को ध्यान में रखकर गाय गरुआ, गठान, बारी, किसानों के ऊपर फोकस कर आगे बढ़े थे ।आज कंपोस्ट खाद हो एरिया किसी भी चीज की किसानों को लाभ मिल रहा है।
इसीलिए छत्तीसगढ़ सरकार ने अब किसानों की ढाई हजार एवं 750 बोनस को बढ़ाकर किसानों के हित में फैसला लिया है ।जिस ब्रह्म शस्त्र के आगे भाजपा फिर से बैकफुट पर आ गई है ।
और कांग्रेश गांव के किसानों में खुशी हर्षोल्लास है।
मुकेश बघेल ने कहा कि भाजपा सरकार सेठ मारवाड़ी पूंजीपतियों की पार्टी है एवं कांग्रेस पार्टी गरीब हितैषी पार्टी है, जिसे जनता अब कुछ समझने लगी है।