
नसीम खान संपादक
सांची,,,16-4-23 को ट्रांसमिशन कंपनी द्वारा मरम्मत कार्य किये जाने से ग्रामीण क्षेत्रों में बिजली गुल रहेगी ।
मप्र विद्युत वितरण कंपनी के सहायक प्रबंधक श्री प्रांजल शर्मा ने बताया कि दिनांक 16-4-23 को ट्रांसमिशन कंपनी द्वारा सलामतपुर स्थित 132 kv Ehv सबस्टेशन पर प्रातः 10 बजे से शाम 4 बजे तक 40 mva पावर ट्रांसफार्मर का मेंटेनेंस कार्य किया जायेगा। जिस कारण उपकेंद्र से निकलने वाली सभी 33 kv फीडर 33 केवी आमखेड़ा 33 केवी दीवानगंज 33 केवी बेरखेड़ी सलामतपुर एवं इंडस्ट्रीस्टियल फीडर बन्द रहेंगे । जिसमें बेरखेड़ी उच्च दाब कनेक्शन बंद रहेंगे ।वेस्पन कोर्प लि, नर्मदा फारेस्ट हलाली डेम मध्य भारत लि, दीवानगंज गुलगांव ऐरन नरोदा आमखेड़ा बांसखेड़ा उचेर गुलगांव सेमरा मुडियाखेडा मेढकी बेरखेड़ी नीनोंद कुल्हाडिया बिलोरी अंबाडी सलामतपुर सांची रतनपुर सहित आसपास क्षेत्र के लगभग सभी गांव में मेंटेनेंस कार्य चलने से पूरी तरह बंद रहेंगे जिससे उपभोक्ताओं को परेशानी उठानी पड़ेगी ।सहा प्रबंधक श्री शर्मा ने कहा कि क्षेत्र में मेंटेनेंस कार्य होने से लगभग पूरे क्षेत्र में बिजली प्रदाय बाधित होगी उन्होंने कहा कि सभी उपभोक्ता सुबह दस बजे के पहले अपने बिजली से संबंधी कार्य पूर्ण कर लें जिससे परेशानी न हो । उन्होंने कहा सभी क्षेत्र के लोग वितरण कंपनी को सहयोग करें ।