
नसीमखान
रायसेन
सामाजिक न्याय विभाग एवं जनपद पंचायत गैरतगंज के संयुक्त तत्वाधान में गैरतगंज में मुख्यमंत्री कन्या विवाह तथा निकाह योजना के अन्तर्गत बुधवार को गैरतगंज में सामूहिक विवाह सम्मेलन आयोजित किया गया। जिसमें 58 जोड़ों का विवाह सम्पन्न हुआ तथा 80 जोड़ों का निकाह सम्पन्न हुआ। सामूहिक विवाह सम्मेलन में वर-वधु पक्ष समेत बड़ी संख्या में नागरिकों ने सहभागिता की। कार्यक्रम में जनपद अध्यक्ष श्री विजय पटेल, जिला पंचायत सदस्य प्रीति मालवीय, जनपद सदस्य श्री दरयाव सिंह सहित स्थानीय जनप्रतिनिधि, जिला पंचायत सीईओ श्रीमती अंजू पवन भदौरिया तथा अन्य अधिकारी उपस्थित रहे तथा नवदम्पत्तियों को आर्शीवाद दिया। मुख्यमंत्री कन्या विवाह/निकाह योजना के अन्तर्गत वधु के बैंक खाते में 49 हजार रू की राशि प्रदान की जाती है। सामूहिक विवाह सम्मेलन में अतिथियों ने उपस्थित जनसमूह को मुख्यमंत्री लाड़ली लक्ष्मी योजना, मुख्यमंत्री कन्या विवाह योजना सहित सरकार की अन्य जनकल्याणकारी योजनाओं का उल्लेख कर संबोधित किया। इस अवसर पर सामाजिक न्याय विभाग के उप संचालक श्री मनोज बाथम, एसडीएम पल्लवी वेध, जनपद सीईओ पूजा जैन सहित अन्य विभागों के अधिकारी भी उपस्थित रहे।