
राघवेन्द्र श्रीवास्तव सुल्तानपुर
सुल्तानपुर,तेज गर्मी के चलते, नगर सहित ग्रामीण अंचलों में तेज गर्मी के चलते अधिकांश जल स्त्रोत सूख जाते हैं,जिससे पशु-पक्षियों के लिए दाना-पानी का संकट खड़ा हो जाता है! दाना-पानी नहीं मिलने से कई पशु-पक्षियों की मौत भी हो जाती है! इसको लेकर नगर सहित ग्रामीण अंचलों में देखा जा रहा है कि लोग अपने घरों पंचायत भवनों एवं अन्य स्थानों पर पशु पक्षियों को पीने हेतु पानी एवं खाने हेतु दाने डाल रहे हैं इसे देखते हुए ग्राम पंचायत खमरिया सोहनपुर के सरपंच श्रीमति सेवंती शाक्य एवं समस्त पंचगणों ने अपना अपना सहयोग प्रदान किया एवं युवा शक्ति टीम ,राष्ट्रीय सेवा योजना,बजरंग दल के सदस्य,राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के कार्यकर्ता,अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के सदस्यों द्वारा पशु-पक्षियों के लिए दाने-पानी की व्यवस्था के लिए चलाया अभियान,जिसमें बालकनी,छत,पेड़-पौधों एवं घर और अन्य निजी एवं सरकारी भवनों में सकोरे लगा रहे हैं,जिसमें एक सकोरे में पानी एवं दूसरे में दाना रख रहे हैं,समस्त ग्रामवासियों की इस दाना पानी अभियान में सभी लोग बचाकर आगे आ रहे हैं । बेजुबान पशु पक्षियों एवं जानवरों के अधिक से अधिक सकोरे एवं जल पात्र की व्यवस्था करेंगे,!
नसीम खान संपादक