
नसीम खान संपादक
सांची,,, नगर से तीन किलोमीटर दूर स्थित ग्राम पंचायत उचेर अंतर्गत आने वाले ग्राम सूखा करार के एक घर में आग उस समय लग गई जब घर की महिला ने चाय बनाने गैस चूल्हा खोला तभी गैस टंकी ने आग पकड़ ली तथा फट गई जिससे घर का सामान जलकर राख हो गया।
जानकारी के अनुसार ग्राम पंचायत उचेर अंतर्गत आने वाले ग्राम सूखा करार जो बेड़ियां जाति का है जहां गरीब परिवार अपनी गुजर-बसर कर जीवन की गाड़ी चला रहे हैं इस गांव के रुक्मणी पत्नी पप्पू लावरिया के घर में उस समय गैस सिलेंडर फट गया जब वह सुबह उठकर चाय बनाने के लिए गैस चूल्हा खोला तथा लाइटर जलाते ही आग की लौ उठ पड़ी तथा सिलेंडर ने आग पकड़ ली तथा गैस सिलेंडर फट गया । उस समय घर में मौजूद रुक्मणी दीपा पप्पू पुष्पा अनुराग सहित अन्य परिवार के लोगों के साथ पांच छः साल के बच्चे थे परन्तु जैसे ही आग लगी वैसे ही सभी परिवार के सदस्यों को बाहर निकाला गया जिससे बड़ी जनहानि टल गई जबकि घर में रखा बारिश के इंतजाम के रूप में तीन कुंटल गेहूं घर में दो कूलर तीन गोदरेज अल्मारी एलसीडी टीवी सोफा डबल बेड पलंग पहनने ओढ़ने के कपड़े बच्चों की स्कूल किताबें जमीन के कागज बैंक पासबुक आधार कार्ड वोटर आईडी सहित घर में रखे सभी दस्तावेज जलकर राख हो गए तथा बिस्तर घर के कपड़े बिस्तर खाने का सामान सहित अन्य ग्रहस्ती का सामान जलकर खाक हो गया । तथा घर में खाने पीने तक का सामान नहीं बच सका । पुलिस को सूचना दी गई तत्काल फायरबिग्रेड भी पहुंच ग ई तथा लगी आग पर काबू पाया जा सका । तथा रुक्मणी की भांजी दीपा लावरिया ने थाना सांची में आवेदन दिया । जिसपर थाना प्रभारी अमरसिंह निगम ने राजस्व विभाग को भी सूचना दी । एवं आग लगने का मामला दर्ज करते हुए जांच शुरू कर दी । वहीं अतिरिक्त तहसीलदार श्रीमती नियति साहू ने तत्काल हल्का पटवारी को जांच करने के लिए निर्देश दिए जिससे हल्का पटवारी ने भी जांच की एवं नुकसान का आंकलन किया । वहीं गांव में घर घर में गैस टंकी गैस चूल्हे आदि चल रहें हैं परन्तु इन गैस के उपकरणों की जांच पड़ताल समय समय पर की जाने के नियम रहते हैं परन्तु एजेंसी इन नियमों को गंभीरता से नहीं ले पाती जिससे ऐसी घटनाएं अक्सर हो जाया करती। हालांकि इस अग्निकांड में जनहानि का बड़ा खतरा टल गया । प्रशासन को इस मामले में गैस एजेंसियों को सतर्कता बरतने के निर्देश दिए जाने की जरूरत है जिससे भविष्य में गैस की घटनाएं न हो सकें।