
वसीम कुरैशी की रिपोर्ट
रायसेन।रायसेन थाना कोतवाली के अंतर्गत नेशनल हाईवे 146 सांची मार्ग स्थित जिंद बाबा के धार्मिक स्थल पास शुक्रवार सुबह ट्रैक्टर ले जा रहा एक ट्राला स्टेयरिंग फेल होने से बीती रात करीब ढाई बजे रोड के नीचे 20 फ़ीट गहरी खाई में पलट गया इस घटना में ड्राइवर बाल-बाल बच गया जबकि ट्राली के नीचे चार से पांच ट्रैक्टर दब गए।चालक के पैर भी लहूलुहान हो गए हैं।
ड्राइवर साजिद खान ने बताया वह भोपाल से रायसेन होते हुए सागर जा रहे थे। इसी दौरान सांची रोड पर स्टेयरिंग फेल हो गया ।जिससे ट्रैक्टर से भरा ट्राला बेकाबू होकर रोड से नीचे पलट गया ।मैंने अपनी जान कूदकर बमुश्किल बचाई। वहीं राहगीरों द्वारा इस बात की सूचना थाना कोतवाली पुलिस को दी गई ।मौके पर पहुंची पुलिस द्वारा जांच पड़ताल की जा रही है।शुक्रवार को शाम करीबन सवा 4 बजे क्रेन जेसीबी मशीनों की मदद से ट्राले और नये ट्रैक्टरों को बाहर निकाल लिया गया था।
नसीम खान संपादक