
,,,,,, भोपाल कोऑपरेटिव सेंट्रल बैंक पिछले 68 वर्षों से भोपाल जिले के नागरिकों को सेवाएं देता आ रहा है बैंक अब अन्य निजी एवं सार्वजनिक क्षेत्रों के बैंकों की तरह ही आधुनिक तकनीकों को आगे बढ़ा कर ग्राहक सेवा कर रहा है भोपाल को ऑपरेटिव बैंक जल्दी भोपाल जिले में 2 नई शाखाएं खोलने जा रहा है इसके अलावा कुछ नए उत्पाद भी लांच करने जा रहा है जिसके जरिए ग्राहक सेवा एवं नेटवर्क को बढ़ाया जा सके !

भोपाल कोऑपरेटिव सेंट्रल बैंक के मुख्य कार्यपालन अधिकारी रघुनाथ प्रसाद हजारी ने मीडिया से चर्चा करते हुए बताया कि इस अवसर पर बैंक के पूर्व अध्यक्ष विजय तिवारी, कोटरा स्थित भोपाल कोऑपरेटिव सेंट्रल बैंक के प्रबंधक विमल दुबे,शाखा प्रबंधक लेखा रंजीत कनौजिया, दिनेश रौतेला,पी सेमवाल भी उपस्थित थे ! विमल द्विवेदी ने बताया की एनपीए वाले खाताधारकों से वर्ष 2020 से 21 में बैंक ने 24 करोड़ रुपए की वसूली की है यही कारण है कि बैंक का एनपीए घटकर 2.1 प्रतिशत पर आ गया ! ऐसे खाता धारकों की संख्या 1000 के आसपास है उन्होंने बताया कि बैंक जल्दी नजीराबाद एवं रातीबड़ में नई शाखाएं खोलने जा रहा है !!

