
नसीमखान
रायसेन,
कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में आयोजित बैठक में कलेक्टर श्री अरविंद दुबे ने विभागवार और तहसीलवार सीएम हेल्पलाईन शिकायतों तथा निराकरण की प्रगति की विस्तृत समीक्षा की। उन्होंने जिले की रैंकिंग पर चर्चा करते हुए सभी जिला अधिकारियों, को आगामी दो दिवस में अधिक से अधिक सीएम हेल्पलाईन शिकायतों का संतुष्टिपूर्ण निराकरण कराने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि सीएम हेल्पलाईन आमजन की शिकायतों के निराकरण का महत्वपूर्ण माध्यम है, इसमें लापरवाही ना बरती जाए। सभी अधिकारी पूरी लगन और क्षमता से कार्य कर ग्रेडिंग और रैंकिंग में सुधार लाएं। कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में जिला पंचायत सीईओ श्रीमती अंजू पवन भदौरिया, अपर कलेक्टर श्रीमती श्वेता पवार, डिप्टी कलेक्टर श्री मनीष शर्मा सहित जिला अधिकारी उपस्थित रहे।