
नसीमखान
रायसेन,
रायसेन में जिला स्तरीय गणतंत्र दिवस समारोह 26 जनवरी 2025 को शासकीय कन्या उच्चतर माध्यमिक विद्यालय स्थित मैदान पर आयोजित किया जाएगा। कलेक्टर श्री अरविंद दुबे ने गणतंत्र दिवस समारोह में होने वाले परेड, झांकी तथा सांस्कृतिक कार्यक्रमों के पुरस्कार हेतु निर्णायक/चयन समितियां गठित की गई हैं।
जारी आदेश के तहत परेड के लिए गठित निर्णायक/चयन समिति में श्रीमती वंदना पाण्डेय सहायक आबकारी आयुक्त, डॉ यशपाल सिंह बाल्यान चिकित्सा अधिकारी तथा श्री रामकष्ण चौरे जिला जेल अधीक्षक को शामिल किया गया है। झॉकी हेतु गठित निर्णायक/चयन समिति में श्रीमती सरोज अग्निवंशी डिप्टी कलेक्टर, श्री वीके सूत्रकार कार्यपालन यंत्री लोक निर्माण विभाग तथा श्री जलज चतुर्वेदी जिला खेल अधिकारी को शामिल किया गया है। सांस्कृतिक कार्यक्रम हेतु गठित निर्णायक/चयन समिति में श्रीमती अल्का सिंह डिप्टी कलेक्टर, श्रीमती इशरत खान अग्रणी प्राचार्य स्वामी विवेकानंद शास.महाविद्यालय रायसेन तथा श्री दीपक संकत जिला कार्यक्रम अधिकारी महिला एवं बाल विकास रायसेन को शामिल किया गया है। गठित समितियों के सदस्य 26 जनवरी को प्रातः 08.30 कार्यक्रम स्थल पर उपस्थित रहेंगे।