भगवान ने छत्तीसगढ़ को छप्पर फाड़ के दिया, मगर एक ईमानदार पार्टी नहीं दिया

जांजगीर चांपा छत्तीसगढ़
दिलेशर चौहान ,,,संवाददाता छग,

ऐसा क्या कहा केजरीवाल ने कांग्रेस भाजपा सदमे में।
एंकर,,नड्डा से अधिक भीड़ केजरीवाल के महारैली में दिखी, जिससे कांग्रेस और भाजपा ने समीक्षा कर रहे हैं
लाभ हानि का गुणा भाग शुरू हो चुका है ,दोनों ही पार्टी अपने-अपने लाभ और हानि पे मंथन कर रहे हैं ।
क्योंकि केजरीवाल की पार्टी आम आदमी बहुत बड़ा खेला कर सकती है।
।जिस तरह से आप के संयोजक अरविंद केजरीवाल मुख्यमंत्री दिल्ली और पंजाब के मुख्यमंत्री मान ने महासम्मेलन कर छत्तीसगढ़ के राजनीति में खलबली मचा दी है,
जिसका असर आगामी विधानसभा चंद महीनों में होने वाले चुनाव पर साफ असर दिखेगा।
इस रैली में १लाख से अधिक भीड़ दावा किया जा रहा है।
यह कार्यक्रम की तुलना जेपी नड्डा भाजपा को कम आकां जा रहा है ।
उनके कार्यक्रम में जनता के एकजुटता कम थी ।
और यही कंपेयर आम आदमी पार्टी के विशाल महासम्मेलन से किया जा रहा है।
इस कार्यक्रम को संबोधित करते हुए अरविंद केजरीवाल ने कहा कि भगवान ने छत्तीसगढ़ को छप्पर फाड़ के दिया है यहां सब कुछ है, माइनिंग ,लोहा ,कोयला ,वन संपदा ,से भरपूर छत्तीसगढ़ में नदिया, क्या नहीं है यहां फिर भी यहां के लोग गरीब बने हुए हैं। क्यों? अमीर धरती के इस गरीब लोग को कांग्रेश और भाजपा ने लूट लिया ।भ्रष्टाचार चरम पर है अवैध उत्खनन, बिजली उत्पन्न होते हुए भी 24 घंटा बिजली ना मिलना 7, ८ घंटे तक बिजली कट होना, दिल्ली का भी यही हाल था, वहां भी बिजली बनती है मगर जीरो पावर कट है, पंजाब में भी 24 घंटे बिजली उपलब्ध है कोई कटौती नहीं।
वहां की शासकीय स्कूले प्राइवेट स्कूलों से कम नहीं।
एजुकेशन में डॉक्टर, इंजीनियर के बच्चे भी और गरीबों के बच्चे भी एक साथ बैठकर पढ़ते हैं वही किताबें।
, स्कूल की गुणवत्ता बेहतरीन तरीके से संचालित होता है। कांग्रेस और भाजपा को हमेशा डर सताता है कि गरीब के बच्चे पढ़ लिख कर नौकरी करने लगेंगे तो उनकी गरीबी उनके परिवार की स्थिति बेहतर हो जाएगी , कांग्रेस वालों को कौन पूछेगा, इसलिए आप लोगों की निर्भरता उन पर बनी रहे इसलिए कोई ठोस कार्य नियोजन नहीं बनाते।
हम पंजाब और दिल्ली की तर्ज पर किसानों को भी यहां वह देना चाहते हैं जिससे वह अभी तक वंचित है ।
यह जो सरकार जो चल रही है गरीबों के लिए कुछ नहीं किया टैक्स लगाकर मंहगाई बढ़ा दिया । और छत्तीसगढ़ी लोगों का जीना दुभर हो गय।
इस विशाल भीड़ में आम आदमी यहां चलकर आए हैं ,वो इसलिए कि इन दोनों पार्टियों से आप नाराज हैं।
इनके कार्यशैली से आप नाराज है यह नाराजगी आपके हित में इन दोनों पार्टियों को त्यागना होगा।कूल मिलाकर महारैली से
कांग्रेस ,भाजपा को सोचने पर मजबूर कर दिया है।

Related Posts

समीपस्थ गुलगांव मे त्योहार के मध्येनजर आयोजित हुई शांति समीति की बैठक।

नसीमखानसांची,,, समीपस्थ गुलगांव पंचायत भवन में शांति समिति की बैठक आयोजित की गई ।बैठक में थाना प्रभारी नितिन अहिरवार की अध्यक्षता में आयोजित की गई ।इस अवसर पर ग्राम पंचायत…

सांची जनपद पंचायत अंतर्गत ग्राम पंचायत नरखेडा मे हुआ मुख्यमंत्री कन्या विवाह, निकाह कार्यक्रम आयोजित

नसीमखानसांची,,, जनपद पंचायत सांची अंतर्गत बुधवार को ग्राम पंचायत नरखेडा मे मुख्यमंत्री कन्या विवाह एवं निकाह कार्यक्रम आयोजित किया गया इस कार्यक्रम में इसमें 44 जोडें विवाह निकाह द्वारा एक…

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You Missed

समीपस्थ गुलगांव मे त्योहार के मध्येनजर आयोजित हुई शांति समीति की बैठक।

समीपस्थ गुलगांव मे त्योहार के मध्येनजर आयोजित हुई शांति समीति की बैठक।

सांची जनपद पंचायत अंतर्गत ग्राम पंचायत नरखेडा मे हुआ मुख्यमंत्री कन्या विवाह, निकाह कार्यक्रम आयोजित

सांची जनपद पंचायत अंतर्गत ग्राम पंचायत नरखेडा मे हुआ मुख्यमंत्री कन्या विवाह, निकाह कार्यक्रम आयोजित

गरीबों के लिए चल रही जनकल्याण कारी योजना के बाद भी गंदगी खखूरने मजबूर महिला बच्चे।

गरीबों के लिए चल रही जनकल्याण कारी योजना के बाद भी गंदगी खखूरने मजबूर महिला बच्चे।

मुख्यमंत्री कन्या विवाह/निकाह योजना के तहत गैरतगंज में सामूहिक विवाह सम्मेलन सम्पन्नसामूहिक विवाह सम्मेलन में 58 जोड़ों का विवाह तथा 80 जोड़ों का निकाह सम्पन्न

मुख्यमंत्री कन्या विवाह/निकाह योजना के तहत गैरतगंज में सामूहिक विवाह सम्मेलन सम्पन्नसामूहिक विवाह सम्मेलन में 58 जोड़ों का विवाह तथा 80 जोड़ों का निकाह सम्पन्न