
नसीम खान संपादक
सांची,,, इन दिनों नगर में लगातार बढ़ रही ठंड से लोग परेशानी उठाते दिखाई दे रहे हैं जहां लोगों को गर्म कपड़ों में लिपटा देखा जा रहा है तो लोग घरों में दुबके तथा अलाव में सिकते दिखाई दे रहे हैं इस ठंड का प्रकोप बढ़ाने में शीतलहर भी कोई कौर कसर नहीं छोड़ना चाह रही है।

जानकारी के अनुसार इस नगर में लगातार ठंड का प्रकोप बढ़ता ही जा रहा है हालांकि इस बार ठंड देर से शुरू हुई तथा बढ़ते बढ़ते इतनी बढ़ गई कि लोग ठंड से बचाव के लिए गरम कपड़ों में लिपटे नज़र आने लगे तथा जगह जगह अलाव जलाकर उसपर अपने आप सिकते दिखाई देने लगे । तथा ठंड से बचाव के लिए नगर परिषद् ने भी नगर में जगह जगह अलाव जलाने में कोई कौर कसर नहीं छोड़ी लोगों को भी अलाव का सहारा मिल गया इसके बाद इन दिनों नगर सहित क्षेत्र में शीतलहर का प्रकोप जारी हो गया है जिससे और अधिक ठंड ने अपना विकराल रूप धारण कर लिया ।दिन दिन भर लोगों को ठंड से राहत नहीं मिल पा रही है तथा इस कड़ाके की ठंड से राहत नहीं मिल पा रही है हालांकि सुबह होते ही जो मजदूर वर्ग है वह इस कड़ाके की ठंड को दरकिनार करते हुए अपना व अपने परिवार के पेट की आग बुझाने निकल पड़ते हैं यही हाल रात में भी लगा रहता है लोग ठंड से बचाव के लिए घरों में दुबकने पर मजबूर होकर बाहर नहीं निकल पाते । इस लगातार बढ़ती ठंड से लोगों को बीमारी से भी जूझने मजबूर होना पड़ रहा है इस ठंड से लोगों में सर्दी जुखाम बुखार जैसी बीमारी लोगों को परेशानी में डाल रही है । जबकि इस कड़ाके की ठंड से खेतों में काम करने वाले मजदूर किसान जैसे लोग रात दिन ठिठुरन बर्दाश्त करते हुए अपने लिए रोटी की जुगत भिड़ा ने में पीछे नहीं दिखाई दे रहे हैं ।