
*शहडोल…*
रिपोर्टर दीपक कुमार गर्ग
शहडोल :- ग्रामीण क्षेत्रो में क्रिकेट टूर्नामेंट का आयोजन निश्चित की खेल प्रतिभाओं को उभारने का काम करती है, मेरी शुभकामनाएं है कि ग्रामीण क्षेत्रो के खिलाड़ी भी अंतरराष्ट्रीय स्तर पर अपने खेल का प्रदर्शन करें। यह बात शहडोल पुलिस अधीक्षक कुमार प्रतीक ने खैरहा में चल रहे स्व.डॉ. इन्द्रबहादुर स्मृति क्रिकेट टूर्नामेंट के शुभारंभ के अवसर पर कही।

उन्होंने मंच से मौजूद लोगों को यातायात नियमो के पालन की शपथ दिलाई। एसपी ने कहा कि जीवन रक्षा के लिए यातायात नियमो का पालन अनिवार्य है।
एसपी कुमार प्रतीक ने मैदान में खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त कर खेल का शुभारंभ किया। इस दौरान मंच पर आयोजन समिति के संरक्षक रघुनंदन सिंह, कार्यक्रम के अध्यक्ष अजीत शुक्ला, पूर्व जनपद उपाध्यक्ष अंजय सिंह, भाजपा जिला महामंत्री दीपक शर्मा, मंडल अध्यक्ष विपुल सिंह, अनिल गुप्ता, गौस मोहम्मद, मो. इबरार, सगीर मैनेजर, सरपंच दुईजी बाई, उपसरपंच अख्तर रजा के अलावा कई अन्य अतिथि मंचासीन रहे। कार्यक्रम के दौरान मंच का संचालन मोहम्मद इरशाद ने किया।