
डबरा…संवाददाता/ मंसूर खान
… ग्वालियर ज़िले में एक बार फिर पत्थर माफियायों ने फॉरेस्ट टीम पर हमला कर अवैध पत्थर से भरी ट्रैक्टर ट्रॉली छुड़ाकर ले गए लेकिन फॉरेस्ट की टीम लगातार पत्थर माफिया का पीछा करती रही.. और अचानक ट्रॉली पलटने से.. पत्थर माफिया ट्रॉली छोड़ भाग निकले.. घटना का वीडियो भी सामने आया है.. वहीं इस मामले में थाना आंतरी पुलिस ने पत्थर माफियाओं के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है।
..आंतरी थाना क्षेत्र के सांतऊ जंगल में टोडा गांव के पास बुधवार को टोड़ा चौकी प्रभारी डिप्टी रेंजर संजय सक्सेना को सूचना मिली थी कि पत्थर से भरी ट्रैक्टर ट्रॉली वन क्षेत्र से निकाली जा रही है..जब वह टीम के साथ मौके पर पहुंचे और दस्तावेज चेक किए.. तो अवैध पत्थर माफिया दस्तावेज नहीं दिखा सका.. तो फॉरेस्ट की टीम ने ट्रैक्टर ट्रॉली को जब्त कर उसे ले जाने लगे उसे उसी दौरान एक दर्जन के लगभग लोग हथियारों और डंडों से लैस होकर वहां पहुंच गए और हवाई फायर कर ट्रैक्टर ट्रॉली को छुड़ा ले गए.. लेकिन फॉरेस्ट की टीम लगातार पत्थर माफिया का पीछा करती रही और हाईवे पर आते ही अचानक ट्रॉली पलट गई और पत्थर माफिया ड्राइवर सहित ट्रॉली को छोड़कर मौके से भाग निकले..घटना के बाद डिप्टी रेंजर ने DFO और थाना आंतरी पुलिस को पूरी घटना की जानकारी दी.. बताया जा रहा है कि घटनाक्रम में फॉरेस्ट विभाग की गाड़ी के कांच भी टूटे हैं..फिलहाल मामले में कोई भी अधिकारी स्पष्ट तौर पर कुछ भी कहने हैं बच रहा है ।
DFO ग्वालियर