
राहुल चिड़ार विदिशा
कोतवाली पुलिस ने स्वर्णकार कॉलोनी में मनोज नेमा एवं किरी मोहल्ला में सुनील जैन की दुकान में चोरी करने वाला आरोपी धराया। पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर गोलू उर्फ जावेद पठान, 29 साल निवासी ढलकपुरा को रामलीला चौराहा के पास से गिरफ्तार किया
गया। आरोपी गोलू उर्फ जावेद पठान से चोरी किया गया सामान, नगदी 9300 रुपये, एक चांदी का सिक्का रिफाइंड ऑयल काजू बादाम जब्त भी किया। एक अन्य आरोपी फरार है। जिसकी तलाश की जा रही है। मनोज नेमा की दुकान 15 जनवरी की रात एवं इससे पहले किरी मोहल्ला के सुनील जैन की चोरी हुई थी।
यह है घटना
स्वर्णकार कॉलोनी में फरियादी मनोज नेमा की किराने की दुकान से अज्ञात चोर सामान व नकदी चोरी कर ले गए थे। दुकान में चोरी होने की जानकारी दुकानदार को सुबह लगी। इसके बाद इस मामले की थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई गई। जांच के दौरान पुलिस को चोर की सूचना मिल गई। पुलिस मौके पर पहुंची और चोर को गिरफ्तार कर पूछताछ की और चोरी गया सामान भी जब्त कर लिया गया।