
मध्य प्रदेश विधानसभा में महू में आदिवासी युवती की मौत के मुद्दे पर एक बार फिर हंगामा हो गया. कांग्रेस ने आरोप लगाते हुए कहा कि पुलिस ने फरियादियों को ही आरोपी बना दिया, बीजेपी का यह कैसा इंसाफ है. वहीं आदिवासियों पर हो रहे अत्याचारों को लेकर पूर्व मंत्री विजयलक्ष्मी साधौ सदन में फूट-फूटकर रोने लगीं. हंगामे के चलते सदन की कार्यवाही 1 घंटे के लिए स्थगित की गई.