
रायपुर छत्तीसगढ़
1 अप्रैल से शुरू होगी आनलाइन आवेदन की प्रकिया ।
रिपोर्टर गिरिजाशंकर देवांगन
एंकर छत्तीसगढ़ में शिक्षित बेरोजगारो को भत्ता देने के लिए सरकार ने वेबपोर्टल तैयार किया है ।प्रदेश के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने शनिवार को मुंगेली जिले के सरगाव में आयोजित भरोसे का सम्मेलन कार्यक्रम में बेरोजगारी भत्ता पोर्टल की लांचिग की।यह पोर्टल 1 अप्रैल 2023 से आम जनता के लिए उपलब्ध रहेगा ।आनलाइन पोर्टल में पूरी जानकारी देने के बाद ही प्रदेश के शिक्षित बेरोजगारो को इसका फायदा मिल पायेगा ।
मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने इस साल 26 जनवरी 2023 को प्रदेश के शिक्षित बेरोजगारो को बेरोजगारी भत्ता देने की घोषणा की थी ।इसके बाद वित्तीय वर्ष 2023…24 के बजट में 1 अप्रैल 2023 से प्रदेश के शिक्षित बेरोजगारो को 2500 रुपये प्रतिमाह की दर से बेरोजगारी भत्ता देने का प्रावधान किया है ।भत्ते की सुविधा के लिए बकायदा वेबपोर्टल तैयार किया गया है,जिसमें युवाओं को मांगी गई सारी जानकारी अपलोड करनी होगी ।ऐसे युवा जिनकी पारिवारिक आय ढाई लाख रुपये से कम है, वे इस पोर्टल के माध्यम से आनलाइन आवेदन कर सकते हैं ।