
शहडोल से दीपक कुमार गर्ग की रिपोर्ट
_जहां प्रदेश के मुखिया लगातार भ्रष्टाचार के खिलाफ मुहिम चलाकर भ्रष्टाचारियों के ऊपर सख्त कार्रवाई करने की बात करते हैं पर विभाग के कई अधिकारी जो बिना पैसे का कोई काम नहीं करते वैसे ही एक गंभीर आरोप जनपद पंचायत बुढ़ार की जनपद अध्यक्ष उमा धुर्वे ने आर .ई.एस विभाग के एसडीओ राकेश द्विवेदी के ऊपर लगाए है जनपद अध्यक्ष ने बताया कि ग्राम पंचायतों में चल रहे विकास कार्यों में टी.एस के लिए मोटी रकम मांगी जाती है पैसा ना देने पर विकास कार्यों को रोक दिया जाता है
शहडोल जिले के जनपद पंचायत बुढार में आर.ई.एस विभाग मैं बैठे एसडीओ राकेश द्विवेदी के ऊपर जनपद अध्यक्ष ने किसी भी विकास कार्य के नाम पर पैसा लेने का आरोप लगा रही जब इस संबंध में मीडिया ने एसडीओ राकेश द्विवेदी से बात करनी चाहिए तो वह भड़क गए और उन्होंने मीडिया का कैमरा छीना शुरू कर दिया.और इस गंभीर आरोप से मीडिया से बचते दिखे.वही जब मीडिया ने कवरेज करना शुरू किया तो एसडीओ राकेश द्विवेदी ने अपना चेहरा छुपा लिया.और मीडिया का कैमरा छीनने दिखाई दिए.जिसकी शिकायत मौके पर ही मीडिया कर्मियों ने कलेक्टर बंदना वैध को की.पर सवाल यह उठता है कि इस गंभीर आरोप का जवाब एसडीओ ने क्यों नहीं दिया.