
विदिशा /आसिफ खान
राहुल गांधी की लोकसभा से सदस्यता रद्द किए जाने के बिरोध में मंडलम सीहोद के मतदान केंद्र सियासी एंव मंडलम ग्यारसपुर के मतदान केंद्र दहलबाडा में प्रदर्शन कर केंद्र सरकार का पुतला जलाकर मोदी अडानी भाई भाई देश बेंचकर खाई मलाई के नारे लगाये । प्रदर्शन को संबोधित करते हुए ग्यारसपुर ब्लाक कांग्रेस कमेटी अध्यक्ष राजेश जैन ने कहा कि राहुल गांधी की भारत जोडो यात्रा की सफलता से भयभीत होकर मोदी सरकार ने लोकतंत्र की हत्या करने का क्रत्य किया है। लोकसभा में राहुल गांधी के भाषण को विलुप्त कर दिया जाता है। आपने कहा कि राहुल गांधी ने लोकसभा में प्रधानमंत्री मोदी और गौतम अडानी के संबंधों पर सवाल उठाए थे सरकार ने सवालों का कौई जवाब नही दिया। जैन ने केंद्र सरकार से जेपीसी का गठन करके राहुल गांधी के लगाये आरोपों की जांच करायी जाने की मांग की । मंडलम अध्यक्ष नीलम रघुवंशी ने कहा कि न्यायालय ने फैसला सुनाया और सरकार ने सदस्यता रद्द कर दी सब कुछ इतनी जल्दबाजी में किया गया जैसे पहले से पूरी स्क्रिप्ट लिखी रखी थी यही जल्दबाजी से षडयंत्र की दुर्भावना की नियत दिखाई पडती है। मंडलम अध्यक्ष सीहोद निर्भय सिंह लोधी ने कहा कि कांग्रेस पार्टी के जांबाज कार्यकर्ताओं ने संकल्प लिया है कि राहुल गांधी की सदस्यता रद्द करने के पीछे जो दुर्भावना है हम उसे वेनकाव कर भाजपा सरकार के कारनामों को उजागर करेंगे।