
शहडोल से दीपक कुमार गर्ग संवाददाता
भारतीय संविधान नें धर्म निरपेक्षता का सिद्धांत मानते हुये और व्यक्ति की महत्ता को स्वीकारते हुये, अमीर-गरीब के अंतर को, धर्म, जाति एवं संप्रदाय के अंतर को, तथा स्त्री पुरुष के अंतर को मिटाकर प्रत्येक वयस्क नागरिक को देश की सरकार बनानें के लिये अथवा प्रतिनिधि निर्वाचित करनें के लिये मत (वोट) देनें का अमूल्य अधिकार प्रदान किया है। नागरिक कर्तव्यों में विशेष अधिकारों में से मतदान का अधिकार प्रजातंत्र के लिये सर्वश्रेष्ठ अधिकार है। इस अधिकार को प्रदाय करानें के लिये सभी नगर परिषद जयसिंहगनगर अंतर्गत ऐसे नागरिकों से अपील है जिन्होनें दिनांक 1 जनवरी 2023 तक 18 वर्ष की आयु पूर्ण कर ली है, मतदाता सूची में अपना नाम दर्ज करायें। मतदाता सूची में नाम दर्ज कराये जानें हेतु आवेदन की प्रक्रिया दिनांक 06 अप्रैल से 18 अप्रैल 2023 तक संचालित है। नागरिकों से आग्रह है कि नाम जुडवानें हेतु समस्त आंगनवाडी केन्द्रो में संपर्क कर आवेदन की प्रक्रिया पूर्ण करें। नागरिकगणों से आग्रह है कि इस अधिकार से मेरें निकाय का कोई भी व्यक्ति वंचित न रहे। मेंरा मतदाता सूची में नाम दर्ज कर रहे सभी सेवा दाताओं से सहयोग की अपेक्षा है कि इस कार्य का जन-जन तक व्यापक प्रचार-प्रसार कर आवेदन की प्रक्रिया पूर्ण करानें में अपना शत-प्रतिशत योगदान दें।