
वसीम कुरैशी की रिपोर्ट
सेवानिवृत्त महिला लेखपाल 7 महीने पूर्व हुईं रिटायरमेंट, डीओ जिला आदिम जाति कल्याण विभाग की शह पर कुर्सी पर बैठ निपटा रहीं विभाग की गोपनीय जरूरी फाइलें, कलेक्टर साहब, मंत्री जी भ्र्ष्टाचार पर जरा एक नजर इधर भी…..
रायसेन।जिला आदिम जाति कल्याण विभाग रायसेन की महिला लेखापाल राखी श्रीवास्तव को सेवानिवृत्त हुए पूरे सात महीने बीत चुके हैं।लेकिन फिर भी विभाग की जिला संयोजक सरिता नायक इस रिटायर्ड महिला लेखपाल राखी श्रीवास्तव पर ऐसा लगता है कुछ ज्यादा ही मेहरबान हैं।जिला आदिम जाति कल्याण विभाग की संयोजक सुश्री नायक की सरपरस्ती के चलते लगातार 7 महीनों से एकाउंटेंट की कुर्सी पर उक्त सेवानिवृत्त महिला लेखपाल से विभाग की कुछ जरूरी फाइलें निपटवाने जुटी हैं।काले पीले कारनामों के सबूतों को मिटवाने और कमाई के शार्ट कट तरीकों को बता रही हैं।इधर दैनिक वेतन भोगी कर्मचारी संघ रायसेन के जिलाध्यक्ष रामबाबू लोधी मामा ने यह आरोप लगाते हुए कहा कि विभाग की जिला संयोजक नायक खुद अनट्रेंड अधिकारी हैं।मैंने पहले विभाग के छात्रावासों में पदस्थ कंटर्जेन्सी के पद पर सालों से कुछ छोटे कर्मचारी जल वाहकों चौकीदारों और भृत्यों को विभाग की जिला संयोजक सरिता नायक पदोन्नति देने में आनाकानी कर रही है।जबकि छोटे कर्मचारियों का हक अधिकार है उसे तो लेकर रहेंगे।बताया जाता है कि सालों से अपनी पूरी ईमानदारी लग्ननिष्ठा से सेवाएं दे रहे हॉस्टलों के उक्त छोटे कर्मचारियों की नियुक्ति के दस्तावेजों रिकार्ड में हेराफेरी कर पदोन्नति के रिकार्ड इन भ्र्ष्टाचार में लिप्त महिला लेखपाल से दबाया जा रहा है।जबकि मैंने विभाग के काले कारनामों की लिखित शिकायत विभाग के आयुक्त, आदिम जाति कल्याण विभाग संभागीय कार्यालय भोपाल में की जा चुकी है।लेकिन विभाग रायसेन जिला संयोजक नायक सहित सेवानिवृत्त लेखपाल राखी श्रीवास्तव उक्त छोटे कर्मचारियों के जरूरी दस्तावेज गोपनीय सर्विस रिकार्ड को दबाए रखे हैं।कर्मचारी नेता रामबाबू लोधी का कहना है कि जिला प्रशासन के वरिष्ठ प्रशासनिक अधिकारियों को इस भारी गड़बड़ी पर ध्यान देना चाहिए।विभाग में पहले जिलेभर के हॉस्टलों में लाखों बर्तन कंबल खरीदी में लाखों रुपये घोटाले की जांच जिला प्रशासन ने नहीं कराई है।इस घोटाले पर जरा सी आंच नहीं आई।जिससे विभाग के अफसर कार्यवाही के मामले में बचे हुए हैं।
इनका कहना है….
विभाग की लेखपाल के पद पर राखी श्रीवास्तव लगभग 7 माह पूर्व रिटायर्ड हो चुकी है।इनका प्रभार हेडक्लर्क गेंदालाल जाटव को दिया गया है।फिलहाल मेरे आदेश पर ही रिटायर्ड एकाउंटेंट राखी श्रीवास्तव ट्रेजरी के री काउंट और जरूरी फाइलें निपटाने रोजाना बुलाया जा रहा है।सरिता नायक जिला आदिमजाति कल्याण विभाग संयोजक रायसेन
नसीम खान संपादक