
विदिशा ,,स्वास्थ्य विभाग में पदस्थ लैब टेक्नीशियन आज से अनिश्चितकालीन हड़ताल पर है।13 सूत्री मांगों को लेकर 9 तारीख को किया था सामूहिक अवकाश।
, जिलाध्यक्ष प्रदेश संरक्षक का कहना है ।जिले भर के स्वास्थ्य केंद्रों, जिला अस्पताल, सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्रों में लैब टेक्नीशियन के रूप में पदस्थ कर्मचारी अपनी 13 सूत्री मांगों को लेकर प्रदेश के आह्वान पर अनिश्चितकालीन हड़ताल पर चले गए हैं। इसके पहले 9 तारीख को उन्होंने सामूहिक अवकाश लेकर इन मांगों पर गौर करने की मांग की थी।लेकिन आज तक उन मांगो को लेकर सरकार ने कोई कार्यवाही नहीं की है
इसलिए शासन की तरफ से किसी प्रकार की कोई बातचीत नहीं किए जाने से नाराज पूर्व घोषित कार्यक्रम के अनुसार 13
जनवरी से सभी लैब टेक्नीशियन अपनी मांगों को लेकर मजबूर हो कर लैब टेक्नीशियन अनिश्चितकालीन हड़ताल पर बैठ गए।मांगे अगर पूरी नहीं होती है तो ये हड़ताल चलती रहेगी।मध्यप्रदेश के हर जिले में ये धरना प्रदर्शन चालू है।