
भोपाल
जब्बीर खान
गिरफ्तार-मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के खिलाफ भोपाल के जंबूरी मैदान में आपत्ति जनक नारेबाजी करने वाले असामाजिक तत्वों की पुलिस ने धरपकड़ शुरू कर दी है। पुलिस ने हरियाणा के ओकेन्द्र राणा को उसके घर से गिरफ्तार किया है। राणा ने पुलिस की प्रारंभिक पूछताछ में बताया कि भोपाल के जंबूरी मैदान में 8 जनवरी से शुरू हुए करणी सेना परिवार 21 सूत्रीय मांगों का समर्थन देने वह भोपाल पहुंचा था।

इस दौरान उसने अपने साथियों के साथ मिलकर मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के खिलाफ आपत्ति जनक नारेबाजी की थी। इसका उसने वीडियो बनाकर सोशल मीडिया के अलग-अलग ग्रुप में वायरल कराया। उसका मकसद सीएम के खिलाफ आपत्तिजनक टिप्पणी कर सुर्खियों में आना था। शुरुआती जांच में अब तक पुलिस रिकार्ड में अभी सिर्फ ओकेन्द्र की पहचान हुई है। पुलिस जल्द ही अन्य आरोपियों की पहचान कर उन्हें गिरफ्तार करेगी। पुलिस ने भिवानी, हरियाणा से राणा को गुरुवार-शुक्रवार की दरमियानी रात उस दौरान गिरफ्तार किया जब वह खाना खाकर अपने घर में सो रहा था । स्थानीय पुलिस की मदद से पुलिस ने उसे पकड़ा है। गिरफ्तारी के बाद उसके परिवार के सदस्यों ने वीडियो जारी कर बताया कि एमपी पुलिस ओकेन्द्र को पकड़ कर ले गई है।