
जांजगीर चांपा छत्तीसगढ़
रिपोर्टर,, दिलेश्वर चौहान
,,,छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल, जी पूरे छत्तीसगढ़ में भेंट मुलाकात कार्यक्रम के तहत ,धमतरी सिहावा विधानसभा के दौरे पर रहेंगे एवं अनेक कार्यों का सौगात देंगे।
भेंट मुलाकात के तहत सीधे जनता के समस्याओं को सुन रहे हैं ,एवं निराकरण के लिए तत्काल आदेश कर रहे हैं ।

सरकार की प्राथमिकता नरवा ,घुरवा ,बारी ,किसानों के हित में अनेक कार्य किए, बिजली बिल माफ हो।
या समर्थन मूल्य 25 पर धान खरीदी हो ,कंपोस्ट खाद, बनाने की दिशा में हो या उनका कोई भी कार्य किसानों के हित को ध्यान में रखकर प्लान तैयार किया गया है ।
ताकि गरीब से गरीब किसानों को कृषि के क्षेत्र में बढ़ावा मिले।

चुनावी वर्ष होने के कारण भूपेश बघेल जी का कार्यक्रम बस्तर कुंडा, बलौदा बाजार, जांजगीर सिवनी ।और आज 15 2023 को धमतरी सिहावा विधानसभा में आयोजित है ।
जो छत्तीसगढ़ में छत्तीसगढ़िया हिताय छत्तीसगढ़िया सुखाय भूपेश बघेल सुहाय चल पड़ा है।