
,जांजगीर चांपा छत्तीसगढ़
प्रदेश संवाददाता ,दिलेश्वर चौहान
नव वर्ष की चैत्र मास के नाम नवरात्रि प्रारंभ हो चुकी है जगह-जगह नवधा रामायण भागवत एवं धार्मिक आयोजन हो रहे हैं कल रायपुर में मुख्यमंत्री ने विष्णु देव सायं ने मां दुर्गा जगत जननी की उपासना का,महापर्व चैत्र नवरात्र शक्ति, साधना और संकल्प का प्रतीक बताया
मुख्यमंत्री विष्णु देव सायं के नेतृत्व में छत्तीसगढ़ सरकार प्रदेश के हर वर्ग के स्थान और समृद्धि के लिए संकल्पित है।
इस पावन अवसर पर छत्तीसगढ़ सरकार के जनहित पर आधारित छत्तीसगढ़ी पचरा जस गीत भी प्रस्तुति की गई।