
नसीम खान संपादक
सांची,,, प्रदेश के लोकप्रिय मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने महिलाओं को सशक्त समृद्ध बनाने का बीड़ा उठाते हुए उन्हें मुख्यमंत्री लाडली बहना योजना से जोड़कर आर्थिक आत्मनिर्भर बनाने प्रतिमाह एक एक हजार रुपए देने का बीड़ा उठाया है परन्तु इस योजना के सर्वर बाधक बन गये है।
जानकारी के अनुसार प्रदेश भर की तर्ज़ पर इस ऐतिहासिक स्थली पर भी प्रशासन मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान द्वारा क्रियान्वित की गई महिलाओं को सशक्त समृद्ध बनाने प्रति माह खाते में एक एक हजार रुपए सरकार की ओर से देकर इस जनकल्याणकारी योजना के क्रियान्वयन का बीड़ा उठाया है तथा इस योजना को मुख्यमंत्री की मंशानुरूप केवायसी किया जाकर आधार कार्ड समग्र आईडी एवं बैंक खाते से लिंक किया जाना है यह प्रक्रिया प्रशासनिक कर्मचारियों द्वारा घर घर जाकर पूरी की जा चुकी है इसके उपरांत वार्डों में कैंप लगाकर महिलाओं के फार्म भरवाए जा रहें हैं तथा केवायसी जांची जा रही है तथा इस कड़ी गर्मी बढ़ते ही टेंट लगाकर नगर परिषद प्रशासन द्वारा पेयजल उपलब्ध किया गया है परन्तु इस महिलाओं के लिए मुख्यमंत्री की इस जनकल्याणकारी योजना का लाभ उठाने महिलाओं को भी बड़ी संख्या में शिविरों में देखा जा रहा है तथा कैंप में पड़ताल कर शासन की योजना का लाभ दिलाने महिलाओं को तब घंटों इंतजार कर परेशानी उठानी पड़ रही है जब इस योजना में कम्प्यूटर सर्वरों के डाउन हो जाने अथवा थम जाने से यह योजना प्रभावित हो रही है तथा महिलाओं को भी परेशान होना पड़ रहा है परन्तु सर्वर कंपनी बेफिक्र बनी हुई है । इस मामले में वार्ड 15 के पार्षद विवेक तिवारी ने बताया कि मुख्यमंत्री की इस जनकल्याणकारी योजना का लाभ उठाने महिलाएं बड़ी संख्या में शिविर में पहुंच रही है परन्तु सर्वर के आने जाने की समस्या से महिलाओं को लंबा इंतजार करना पड़ रहा है कंपनियों पर लगाम कसनी चाहिए। इस मामले में इनका कहना है।।हम लगातार प्रयास रत है कि मुख्यमंत्री बहना योजना का लाभ हर पात्र महिला तक पहुंचे तथा हम एवं हमारे कर्मचारी रात दिन जुटे हुए हैं तथा हर वार्ड में कैंप लगाकर पड़ताल की जा रही है परन्तु सर्वरों की समस्या से जूझना पड़ रहा है सर्वरों की समस्या ऊपर से ही चल रही है सभी जगह यह समस्या खड़ी हो रही है जैसे ही सर्वर आते हैं हम अधिक से अधिक महिलाओं को योजना से जोड़कर पात्रता की श्रेणी में ला रहे हैं । हरीश सोनी सीएमओ नगर परिषद सांची