
नसीम खान संपादक
सांची,,, वैसे तो शासन प्रशासन ने पोलीथिन उपयोग पर नगर में पूरी तरह प्रतिबंध लगा दिया है बावजूद इसके पोलीथिन उपयोग थमने का नाम नहीं ले पा रहा है आज नगर परिषद प्रशासन अपने अमले के साथ पोलीथिन उपयोग का जायजा लेने निकला अनेक दुकानों पर पोलीथिन उपयोग करते पाया गया । प्रशासन ने पोलीथिन उपयोग करने पर चालानी कार्रवाई की ।
जानकारी के अनुसार नगर में पोलीथिन उपयोग दो वर्ष पूर्व पूरी तरह प्रतिबंध लगा दिया गया था तथा इसके बाद अनेकों बार दुकानदारों एवं ग्राहकों को पोलीथीन उपयोग करने की अपील भी की गई थी परन्तु जैसे जैसे प्रशासन ने चुप्पी साधी कि दुकानदार एवं ग्राहकों ने इस चुप्पी का फायदा उठाना शुरू कर दिया तथा खुलेआम शासन प्रशासन के नियमों की धज्जियां उडाना शुरू कर दी । जैसे ही नगर परिषद प्रशासन को खुलेआम पोलीथिन उपयोग की भनक लगी कि प्रशासन हरकत में आया तथा सीएमओ हरीश सोनी उपयंत्री अचल शिवहरे संपत्ति अधिकारी रमेश शर्मा राजीव श्रीवास्तव सहित अन्य कर्मचारियों का अमला पोलीथिन का जायजा लेने औचक निरीक्षण पर निकल पडा तथा होटलों दुकानों सहित अन्य प्रतिष्ठानों की जांच की तथा जांच में बड़ी मात्रा में खुल्लम खुल्ला पोलीथिन का उपयोग करते पाया गया इस पर नपं प्रशासन ने दुकानदारों पर पोलीथीन का उपयोग करने अथवा रखने पर चालानी कार्रवाई की एवं जुर्माना वसूला इसके साथ ही दुकान दारो एवं ग्राहकों से पुनः अपील की गई कि पोलीथिन उपयोग हानिकारक है इसके उपयोग पर प्रतिबंध लगा दिया गया है भविष्य में दुकानदारों अथवा ग्राहकों को पोलीथीन उपयोग करते पाए जाने पर सख्त कार्रवाई की जा सकती है शासन प्रशासन के नियमों की अवहेलना करने पर कड़ी कार्रवाई हो सकती है इसलिए पोलीथिन का उपयोग न करें । इस मामले में इनका कहना है।। नगर में पूरी तरह पोलीथिन को प्रतिबंधित कर दिया गया है तथा हमने समय समय पर पोलीथीन उपयोग न करने का प्रचार प्रसार भी किया । हमें जानकारी लगी थी की नगर में खुलेआम पोलीथिन उपयोग किया जा रहा है हमनें दुकानों पर अचानक जांच पड़ताल की जिसमें बड़ी संख्या में पोलीथिन जप्त की गई है तथा चालानी कार्रवाई करते हुए जुर्माना वसूला गया है हमने पुनः अपील की है पोलीथीन का उपयोग न करें अन्यथा कड़ी कार्रवाई की जा सकती है। हरीश सोनी सीएमओ नप सांची