
नसीम खान संपादक
एक युवक ने घटना स्थल पर ही तोड़ा दम तो दूसरे को गंभीर हालत में भेजा विदिशा
सांची,,, बुधवार शाम कनक सागर के समीप ट्रक बाइक की आमने सामने की टक्कर में बाइक चालक की मौत तो दूसरे को विदिशा किया रिफर
जानकारी के अनुसार नगर के कनक सागर के सामने तेज रफ्तार ट्रक की चपेट में बाइक आ गई बाइक पर दो सवार थे दुर्घटना इतनी भयंकर थी की बाइक चालक की घटना स्थल पर ही मौत हो गई जबकि दूसरे को अस्पताल पहुंचाया गया जहां से डाक्टरों ने प्राथमिक उपचार के बाद गंभीर हालत में विदिशा रिफर कर दिया बताया जाता है मृतक रोहित लोधी पुत्र कमोदी लाल लोधी ग्राम मेढकी की घटना स्थल पर ही मौत हो गई जबकि उसके साथ बैठा मनोज पुत्र निरपत लोधी मेढकी को गंभीर हालत में सांची अस्पताल पहुंचाया गया जहां डॉक्टरों ने प्राथमिक उपचार के बाद विदिशा रिफर कर दिया पुलिस ने मौके पर पहुंचकर विवेचना शुरू कर दी है ।