खरगोन बस हादसे पर गृह मंत्री ने दुःख जताते हुए कहा डोंगरगांव में सुबह 8:40 पर नदी में रेलिंग तोड़ते हुए बस खाई में गिरी है नदी में पानी नहीं था सुखी नदी है।अभी 15 लोगों के मौत की पुष्टि हुई है 25 लोग घायल है।घटना के मजिस्ट्रियल जांच के आदेश दिए गए है। सभी घायलों को जिला खरगोन अस्पताल में शिफ्ट कराया है। मुरैना में शार्ट एनकाउंटर हुआ है अजीत और भूपेंद्र के पैर में गोली लगी है दोनों को गिरफ्तार कर लिया है। कांग्रेस के नारी सम्मान योजना पर कहा ऐसा कोई सगा नहीं जिनको इन्होंने ठगा नहीं जो यह ठग राज पार्ट 2 आज रिलीज करने जा रहे हैं पहले किसानों को ठगा कन्याओं को नौजवानों को ठगा अब यह बहनों के साथ फर्जीवाड़ा कर रहे है आपने बताया कि पहले हिमाचल में नारी सम्मान योजना शुरू हुई थी आप जनता को बताओ कि हिमाचल में अभी तक कितने लोगों को लाभ मिला है। सरकार बने 6 माह गुज़र गए योजना शुरू नही हुई प्रियंका गांधी ने कहा था सभी महिलाओं को लाभ दिया जाएगा। प्रथम में सिर्फ 2 लाख महिलाओं को लाभ मिलेगा।यह ठग विद्या प्राप्त करते है। दीपक जोशी के शामिल होने पर कमलनाथ के फिल्म बाकी के बयान पर कहा अब सिर्फ ट्रेलर ही बचा है फिल्म लायक तो बच्चे नहीं 15 महीने की एक फिल्म आई थी कैसी फ्लॉप हुई थी बॉक्स ऑफिस पर पिट गए थे आधे कलाकार छोड़कर चले गए थे फिर भी अधूरी रह गई है जनता आपकी कोई भी फ़्लॉप फिल्म पर भरोसा नहीं करने वाली।पश्चिम बंगाल में द केरल स्टोरी फ़िल्म बैन करने पर कहा ममता तुष्टिकरण की राजनीति करती है और ममता दीदी की ममता रोहिंग्या के ऊपर बरसती है ममता की ममता आतंकवादियों की तरफ है लेकिन रामनवमी के जुलूस पर प्रतिबंध लगा देते अब इस तुष्टीकरण की राजनीति को जनता समझ चुंकि है।
जनसुनवाई में नागरिकों की समस्याओं का हुआ निराकरण
नसीमखान रायसेन, कलेक्टर श्री अरविंद दुबे के निर्देशानुसार कलेक्ट्रेट कार्यालय स्थित सभाकक्ष में प्रति मंगलवार की भांति आयोजित जनसुनवाई में अपर कलेक्टर श्रीमती श्वेता पवार द्वारा नागरिकों की समस्याओं का…