
आसिफ खान की रिपोर्ट
ग्यारसपुर तहसील के ग्राम बिलरई मैं सुबह 8:30 बजे के आसपास तेज आंधी चलने से बिजली के तार टूट कर गायों पर गिर गए, जिससे आधा दर्जन गायों की करंट लगने से मौके पर मौत हो गई ।
ग्रामीणों ने बताया है कि तेज आंधी के चलने से प्रातः बिजली की लाइन टूट जाने के चलते खेत में चर रही 6 गायों की मौके पर मौत हो गई है। गनीमत रही कि मौके पर कोई इंसान नहीं तो वरना बहुत बड़ी घटना दुर्घटना कर सकती थी । उन्होंने बिजली विभाग के कर्मचारियों पर आरोप लगाये है। की 10 घंटे वाली खेतों की लाइट चोरी से 24 घंटे गांव में दी जा रही है जिसके चलते घटना घटी । वही मौके पर वरिष्ठ पशु चिकित्सक अधिकारी विजय सिंह मिर्धा, पुलिस विभाग के अधिकारी एवं पटवारी ने मौके पर पहुंचकर पंचनामा तैयार कर जांच में लिया है। इस संबंध में जब बिजली सुपरवाइजर प्रफुल्ल गोडखेड़े से फोन पर बात की गई तो उन्होंने बताया है कि पंप लाइन के तार टूटने से गायों की मौत हुई है ।