
जांजगीर चांपा छत्तीसगढ़।
दिलेसर चौहान,,,, संवाददाता,छग,
, छत्तीसगढ़ शासन ने टॉपर छात्र छात्राओं को हेलीकॉप्टर राइड कराने का वादा किया था।
जिसे उन्होंने आज पूरा करी सातवीं कक्षा के छात्र
नरगिस खान ग्राम झुमका ने बताया कि मैं पहली बार हेलीकॉप्टर में बैठी हूं, आसमान से रायपुर शहर हरा भरा लग रहा था, मॉल, कॉलेज को देखने से कितना छोटा सा दिख रहा था।
मैं पहली बार रोमांच अनुभव किया।
नरगिस खान ,ने बताई यू,पी,एस सी। टॉपर बंन कर मैं अपने पापा के सपनों को पूरा करना चाहती हूं।
वह दसवीं एवं सातवीं की परीक्षा एक साथ दी है।
सातवीं में 90/,85 दसवीं में 90 ,50% अंक अर्जित की हूं इसलिए मुख्यमंत्री के द्वारा विशेष आमंत्रित हेलीकॉप्टर राइडिंग के लिए बुलाए थे।
उन्होंने कहा कि आज मैं बहुत ही खुश हूं उस खुशी को बता पाना बहुत मुश्किल है।
झरना साहू छात्रा 12वीं की टॉपर रायपुर ने बताया कि आसमान से धरती खिलौने की तरह लग रहा था ।
क्रिकेट खेल रहे खिलाड़ी छोटे-छोटे लग रहे थे।
मेरे पहला अनुभव हेलीकॉप्टर से बहुत ही रोमांच रहा उड़ान जिसे मैं कभी भूल नहीं सकती शिक्षा मंत्री के कश सभी बच्चों के चेहरे को देखकर ,उनके जिज्ञासा कई सवालों का जवाब दिया।
उनके चेहरे की मुस्कान देखकर मैं काफी खुश था।
उनके माता-पिता ओं के बारे में पूछा शिक्षा मंत्री श्री टेकाम ने कहा कि बच्चे कितने अच्छे यह मुझे देखने को मिला।