
When the victim sought protection from the police
टीकमगढ़ Tikamgarh पलेरा पीड़ित ने पुलिस अधीक्षक टीकमगढ़ से मिलकर अपनी सुरक्षा की मांग की है पीड़ित बहुत देशात में है आरोपी आज सामाजिक तत्वों को इकट्ठा करके पीड़ित परिवार पर राजीनामा का दबाव बना रहे हैंपीड़ित कहते हैं राजीनामा नहीं किया तो जिंदा जला देंगे कि अगर इसी को लेकर पुलिस अधीक्षक से अपने परिवार की सुरक्षा के लिए गुहार लगाई है कप्तान ने आश्वासन दिया है कि कोई भी आरोपी बक्सा नहीं जाएगा पलेरा थाने में कई अपराध पंजीकृत है आरोपी के परिवार आरोपी के दहशत में है ज्ञापन देने बालों में ग्रामीण क्षेत्र के सभी परिवार के लोगों ने भाग लिया