सीएम हेल्पलाईन की शिकायतें नॉन अटेंडेन्ट रहने पर संबंधित अधिकारियों का रूकेगा वेतन, टीएल बैठक में कलेक्टर ने दिए निर्देश

नसीमखान
टीएल बैठक में कलेक्टर ने की सीएम हेल्पलाईन तथा विभागीय गतिविधियों की समीक्षा

रायसेन
कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में आयोजित टीएल बैठक में कलेक्टर श्री अरूण विश्वकर्मा ने सीएम हेल्पलाईन, विभागीय गतिविधियों तथा योजनाओं की विस्तृत समीक्षा कर अधिकारियों को दिशा-निर्देश दिए। कलेक्टर श्री विश्वकर्मा ने विभागवार सीएम हेल्पलाईन निराकरण की समीक्षा करते हुए डी तथा सी ग्रेड में शामिल विभागों के अधिकारियों को प्राथमिकता के साथ शिकायतों का संतुष्टिपूर्ण निराकरण कराने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि भविष्य में किसी भी विभाग की नॉन अटेंडेन्ट शिकायत रहने पर वेतन रोकने की कार्यवाही की जाएगी।
कलेक्टर श्री विश्वकर्मा ने अन्य पिछड़ा वर्ग विभाग की सीएम हेल्पलाईन शिकायतों के निराकरण में प्रगति नहीं होने पर नाराजगी व्यक्त करते हुए सहायक संचालक संगीता जायसवाल को कार्यप्रणाली में सुधार लाते हुए सीएम हेल्पलाईन शिकायतों का संतुष्टिपूर्ण निराकरण सुनिश्चित कराने के निर्देश दिए। लंबित शिकायतों में से अधिकांश शिकायतें छात्रवृत्ति नहीं मिलने संबंधी होने पर कलेक्टर ने निर्देश दिए कि सभी बच्चों को समय पर छात्रवृत्ति मिले, यह विभाग का दायित्व हैं। छात्रवृत्ति वितरण में अधिकारी स्तर पर गल्ती हुई है, इसे सुधारें और बच्चों को छात्रवृत्ति वितरण कराते हुए सीएम हेल्पलाईन शिकायतों का निराकरण कराएं।
इसी प्रकार कृषि विभाग की समीक्षा के दौरान कलेक्टर श्री विश्वकर्मा ने उप संचालक कृषि को निर्देश दिए कि सीएम हेल्पलाईन शिकायतों को गंभीरता से लें। नवीन प्राप्त हो रहीं शिकायतों के साथ ही पुरानी शिकायतों का भी निराकरण किया जाए। खाद्य विभाग में जनवरी माह की 118 तथा 50 दिवस से अधिक की 191 शिकायतें लंबित होने पर भी कलेक्टर द्वारा जिला खाद्य अधिकारी को आगामी बैठक के पूर्व शिकायतों का संतुष्टिपूर्ण निराकरण कराने के निर्देश दिए। नगरीय निकायों की सीएम हेल्पलाईन शिकायतों के निराकरण की समीक्षा करते हुए और अधिक मेहनत करने के निर्देश पीओ डूडा को दिए गए। बैठक में पीएचई विभाग की सीएम हेल्पलाईन शिकायतों की समीक्षा के दौरान दो शिकायतों नॉन अटेंडेन्ट होने पर घोर नाराजगी व्यक्त करते हुए ई पीएचई को निर्देश दिए कि भविष्य में इस प्रकार की गल्ती ना हो। उन्होंने लंबित शिकायतों का भी शीघ्र निराकरण करने के निर्देश दिए। कलेक्टर द्वारा समाधान ऑनलाईन के विषय से संबंधित शिकायतों का भी प्रमुखता से निराकरण कराने के निर्देश दिए गए।
बैठक में कलेक्टर श्री विश्वकर्मा ने पंचायत एवं ग्रामीण विकास विभाग की समीक्षा के दौरान प्रधानमंत्री आवास योजना ग्रामीण के नवीन लक्ष्य के विरूद्ध अभी तक हुई प्रगति की जानकारी लेते हुए बेगमगंज, उदयपुरा तथा सांची में कम प्रगति होने पर जनपद सीईओ को तेजी लाने के निर्देश दिए। उन्होंने बाड़ी जनपद में पीएम आवास योजना में बेहतर काम होने पर प्रशंसा की। कलेक्टर ने पूर्व में स्वीकृत पीएम आवासों की समीक्षा करते हुए कहा कि पूर्व में स्वीकृत पीएम आवासों की प्रगति अपेक्षाकृत धीमी है, इसमें सुधार लाएं। जनपद सीईओ प्रतिदिन प्रगति की मॉनीटरिंग करें।
बैठक में एनआरएलएम की गतिविधियों की समीक्षा करते हुए कलेक्टर श्री विश्वकर्मा ने स्व-सहायता समूहों को बैंक लिंकेज के निर्धारित लक्ष्य के विरूद्ध प्रगति संतोषजनक नहीं होने पर डीपीएम श्री एम रजा को दायित्वों के प्रति गंभीर नहीं होने पर फटकार लगाते हुए नोटिस जारी करने के निर्देश दिए। इसी प्रकार सामुदायिक स्वच्छता परिसरों के निर्माण की साप्ताहिक प्रगति की समीक्षा की गई। बैठक में बताया गया कि इस सप्ताह सात सामुदायिक स्वच्छता परिसर पूर्ण हो गए हैं। कलेक्टर ने सभी जनपद सीईओ को व्यक्तिगत रूप से सामुदायिक स्वच्छता परिसरों के कार्य की मॉनीटरिंग करने के निर्देश दिए।
प्रधानमंत्री आवास योजना शहरी की निकायवार समीक्षा करते हुए कलेक्टर श्री विश्वकर्मा ने पीओ डूडा तथा सभी सीएमओ को कार्य में तेजी लाते हुए शीघ्र आवास पूर्ण कराने के निर्देश दिए। गत बैठक में जिले में अवैध कॉलोनाइजरों के विरूद्ध कार्रवाई करने के निर्देशों के परिपालन में की गई कार्रवाई की जानकारी लेते हुए कलेक्टर ने पीओ डूडा को निर्देश दिए संबंधितों के विरूद्ध एफआईआर दर्ज कराते हुए नियमानुसार कार्रवाई कर अवगत कराएं। इसी प्रकार स्वच्छ भारत मिशन की तैयारियों की भी समीक्षा की।
कलेक्टर श्री विश्वकर्मा ने जिले में उद्यानिकी खेती को बढ़ावा देने, सीएम राईज भवनों का कार्य शीघ्र पूर्ण कराने, आंगनवाड़ी भवनों का कार्य शीघ्र पूर्ण कराने, अधिकारियों द्वारा गोद ली गई आंगनवाड़ियों का भ्रमण करने, छात्रावासों का निरीक्षण करने, विधायक और सांसद निधि से स्वीकृत कार्यो की मॉनीटरिंग कर शीघ्र पूर्ण कराने के भी निर्देश दिए गए। इनके अतिरिक्त खनिज अधिकारी को खनिज के अवैध उत्खनन, परिवहन, भण्डारण करने वालों के विरूद्ध के विरूद्ध प्रभावी कार्रवाई करने के भी निर्देश दिए गए। बैठक में जिला पंचायत सीईओ श्रीमती अंजू पवन भदौरिया, अपर कलेक्टर श्रीमती श्वेता पवार, संयुक्त कलेक्टर श्री केसी परते सहित सभी जिला अधिकारी उपस्थित रहे।

  • editornaseem

    Related Posts

    समीपस्थ गुलगांव मे त्योहार के मध्येनजर आयोजित हुई शांति समीति की बैठक।

    नसीमखानसांची,,, समीपस्थ गुलगांव पंचायत भवन में शांति समिति की बैठक आयोजित की गई ।बैठक में थाना प्रभारी नितिन अहिरवार की अध्यक्षता में आयोजित की गई ।इस अवसर पर ग्राम पंचायत…

    सांची जनपद पंचायत अंतर्गत ग्राम पंचायत नरखेडा मे हुआ मुख्यमंत्री कन्या विवाह, निकाह कार्यक्रम आयोजित

    नसीमखानसांची,,, जनपद पंचायत सांची अंतर्गत बुधवार को ग्राम पंचायत नरखेडा मे मुख्यमंत्री कन्या विवाह एवं निकाह कार्यक्रम आयोजित किया गया इस कार्यक्रम में इसमें 44 जोडें विवाह निकाह द्वारा एक…

    Leave a Reply

    Your email address will not be published. Required fields are marked *

    You Missed

    समीपस्थ गुलगांव मे त्योहार के मध्येनजर आयोजित हुई शांति समीति की बैठक।

    समीपस्थ गुलगांव मे त्योहार के मध्येनजर आयोजित हुई शांति समीति की बैठक।

    सांची जनपद पंचायत अंतर्गत ग्राम पंचायत नरखेडा मे हुआ मुख्यमंत्री कन्या विवाह, निकाह कार्यक्रम आयोजित

    सांची जनपद पंचायत अंतर्गत ग्राम पंचायत नरखेडा मे हुआ मुख्यमंत्री कन्या विवाह, निकाह कार्यक्रम आयोजित

    गरीबों के लिए चल रही जनकल्याण कारी योजना के बाद भी गंदगी खखूरने मजबूर महिला बच्चे।

    गरीबों के लिए चल रही जनकल्याण कारी योजना के बाद भी गंदगी खखूरने मजबूर महिला बच्चे।

    मुख्यमंत्री कन्या विवाह/निकाह योजना के तहत गैरतगंज में सामूहिक विवाह सम्मेलन सम्पन्नसामूहिक विवाह सम्मेलन में 58 जोड़ों का विवाह तथा 80 जोड़ों का निकाह सम्पन्न

    मुख्यमंत्री कन्या विवाह/निकाह योजना के तहत गैरतगंज में सामूहिक विवाह सम्मेलन सम्पन्नसामूहिक विवाह सम्मेलन में 58 जोड़ों का विवाह तथा 80 जोड़ों का निकाह सम्पन्न

    रायसेन में मुख्यमंत्री कन्या विवाह/निकाह योजना अंतर्गत सामूहिक विवाह सम्मेलन सम्पन्न

    रायसेन में मुख्यमंत्री कन्या विवाह/निकाह योजना अंतर्गत सामूहिक विवाह सम्मेलन सम्पन्न

    महिला बाल विकास विभाग द्वारा शौर्या दीदी एवं शौर्या दल के सदस्यों का ऑफलाईन/ऑनलाईन प्रशिक्षण सम्पन्न

    महिला बाल विकास विभाग द्वारा शौर्या दीदी एवं शौर्या दल के सदस्यों का ऑफलाईन/ऑनलाईन प्रशिक्षण सम्पन्न