
जांजगीर चांपा छत्तीसगढ़
प्रदेश रिपोर्टर ,दिलेश्वर चौहान।
,
हिंदू नव वर्ष 30 तारीख को न्याय धानी बिलासपुर में 2 लाख से अधिक मैदान में प्रधानमंत्री ने दवा और वादा किया ,की छत्तीसगढ़ को हमने बनाया है और हम ही सवारेंगे।
छत्तीसगढ़ राज्य माननीय अटल बिहारी वाजपेई जी ने सन 2000 में बनाया था, जिसे हम सन 2050 तक विकसित राज्य की श्रेणी में लाने का संकल्प लिया है।
प्रधानमंत्री ने 2830 करोड़ का लोकार्पण तथा 150117 करोड़ का शिलान्यास किया।
15800 करोड़ का कार्य आरंभ किया।
तेल, गैस, रेलवे, सड़क, शिक्षा ,और आवास पर विशेष प्राथमिकता दिया है।
2 लाख से अधिक घरों में सीधे पाइपलाइन से गैस, चूल्हा।
बिजली परियोजना एनटीपीसी की सुपर थर्मल पावर सीपत में, परियोजना।।।(१,८००) मेगावाट आधारशिला रखी ।
यह परियोजना 979 करोड रुपए के निवेश से विकसित की जा रही है।
जो गृह राज्य छत्तीसगढ़ एवं गुजरात, मध्य प्रदेश ,महाराष्ट्र ,और गोवा जैसे राज्यों को सस्ती और विश्वसनीय की आपूर्ति करें।
माननीय प्रधानमंत्री ने बिल्हा के मोहभट मैदान में 33700 करोड़ रूपया का 22 प्रोजेक्ट लॉन्च किया। इस मौके पर खचाखच भरे सभा में
मुख्यमंत्री विष्णु देव सायं ने सभा में छत्तीसगढ़ की विशेष मेमोटो, भेंट किया ,
जो छत्तीसगढ़ की विशेष पहचान वीरांगना बिलासा देवी की स्मृति में तैयार किया गया है।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी को देखने सुनने के लिए दूर-दूर से गांव शहरों से खासतौर से जांजगीर बलौदा बाजार, शक्ति ,कोरबा, के महिलाओं ने बढ़ चढ़कर काफी तादाद में मोदी जी को सुनने एवं देखने आए थे ।
मोदी जी विशेष विमान से रायपुर आए, तथा हेलीकॉप्टर से बिलासपुर 3:30 में आए।
इस मौके पर मुख्यमंत्री विष्णु देव उपमुख्यमंत्री अरुणसाव प्रदेश उपाध्यक्ष निर्मल सिंह, गोपी सिंह ठाकुर कृष्णकांत चंद्र जी जैसे छत्तीसगढ़ के पदाधिकारी एवं भारी संख्या में कार्यकर्ता मौजूद थे।