
नसीमखान
रायसेन,
मप्र राज्य आपदा प्रबंधन प्राधिकरण तथा राष्ट्रीय आपदा प्रबंधन प्राधिकरण के संयुक्त तत्वाधान में औद्योगिक आपदा प्रबंधन विषय पर ओरिएंटेशन एवं समन्वय सम्मेलन का आयोजन किया गया। जिसमें रायसेन में कलेक्ट्रेट कार्यालय स्थित वीसी कक्ष से कलेक्टर श्री अरूण कुमार विश्वकर्मा सहित अन्य अधिकारी वर्चुअली शामिल हुए। इस ओरिएंटेशन एवं समन्वय सम्मेल में मॉक एक्सरसाइज के लिए आवश्यक विस्तृत तैयारियों पर चर्चा की गई और रूपरेखा तैयार की गई। वीसी कक्ष में डिप्टी कलेक्टर श्री मनीष शर्मा, डिस्ट्रिक्ट होमगार्ड कमांडेन्ट श्री उमेश तिवारी सहित स्वास्थ्य, पुलिस तथा अन्य विभागों के अधिकारी भी उपस्थित रहे।