
रिपोर्टर@ दीपक कुमार गर्ग
शहडोल जिले के विकासखण्ड जयसिंहनगर में भाजपा शहडोल की नव नियुक्त प्रथम महिला जिला अध्यक्ष अमिता चपरा का प्रथम आगमन में नगर परिषद अध्यक्ष श्रीमती सुशीला चक्रधारी शुक्ला ने बड़े ही गर्मजोशी के साथ पुष्प गुच्छ द्वारा स्वागत किया गया और नगर परिषद उपाध्यक्ष संपत कुमार मिश्रा एवं मंडल अध्यक्ष जय श्री कचेर की उपस्थिति रहे।
भाजपा शहडोल की नव नियुक्त अमिता चपरा ने नगर परिषद अध्यक्ष द्वारा नगर में संचालित विकास की योजना पर चर्चा व मंडल के कार्यकर्ताओं के साथ नगर में पार्टी गतिविधि में चर्चा किया गया। साथ ही भाजपा जिला अध्यक्ष अमिता चपरा ने नगर के समाज सेवी व भाजपा नेता आदेश शुक्ला राजा को नगर के विकास कार्यों के प्रति हमेशा आगे रहना और पार्टी के लिए पूरी निष्ठा और लगन के साथ काम करने के लिए प्रोत्साहित किया गया इस दौरान युवा मोर्चा पूर्व जिला अध्यक्ष अमित मिश्रा,पार्षद राकेश सोनी ,अमित गुप्ता बंटी सम्मिलित रहे।
आज के इस कार्यक्रम में जनपद पंचायत अंत्योदय समिति अध्यक्ष अरुण गौतम, नगर परिषद अंत्योदय समिति अध्यक्ष निर्मल द्विवेदी,भाजपा नेता रामनिवास तिवारी,पूर्व नगर परिषद उपाध्यक्ष चक्रधारी शुक्ला बाबू, सांसद प्रतिनिधि रावेंद्र शर्मा, पार्षद नीरज शर्मा, शिवानी राजन उपाध्याय, फ़ुलमत बैगा,कैलाश बैगा, रनियां सोना बैगा, गुड़िया परदेशी अहिरवार,अरुण बसोर, पूर्व मंडल राजेश द्विवेदी, रामनारायण पांडेय,जिला मंत्री ममता पयासी मंडल महामंत्री कविता सिंह, मनोज द्विवेदी,अनुपम द्विवेदी,अनूप मिश्रा,दीपक केशवानी, दिवाकर पयाशी उपस्थित रहे एवं भाजपा पदाधिकारी सम्मिलित रहे।