
नसीमखान
रायसेन,
कलेक्टर श्री अरूण कुमार विश्वकर्मा के निर्देशानुसार जिले की सांची जनपद के ग्राम रतनपुर में धरती आबा जनजातीय ग्राम उत्कर्ष अभियान के तहत शिविर का आयोजन किया गया। शिविर स्थल पर स्वास्थ्य विभाग, आयुष विभाग, जनजातीय कार्य विभाग, पीएचई, आधार पंजीयन, पशुपालन एवं डेयरी विकास तथा महिला बाल विकास विभाग सहित अन्य विभागों द्वारा स्टॉल लगाकर ग्रामीणों को विभागीय योजनाओं की जानकारी दी गई और आवेदन प्राप्त किए गए। शिविर में एसडीएम श्री मुकेश सिंह तथा सांची जनपद सीईओ श्रीमती बंदू सूर्यवंशी सहित विभिन्न विभागों के अधिकारी उपस्थित रहे।