
रिपोर्टर @दीपक कुमार गर्ग
शहडोल – 30 अप्रैल 2025 को जयसिंहनगर क्षेत्र अंतर्गत ग्राम पंचायत कतिरा के सिद्ध बाबा मंदिर चूदी नदी में होगा मुख्यमंत्री कन्या विवाह कार्यक्रम का आयोजन विवाह कार्यक्रम के लिए 21 अप्रैल तक कर सकते है आवेदन
कार्यक्रम की शर्ते लड़की मध्य प्रदेश के निवासी होनि चाहिए लड़की की उम्र 18 साल और लड़के की उम्र 21 वर्ष होना अनिवार्य है समग्र आईडी ई केवाईसी होना अनिवार्य है
मध्य प्रदेश में महिलाओं के लिए कई तरह की योजनाएं चलाई जा रही हैं। बेटियों की पढ़ाई से लेकर बुजुर्ग महिलाओं को पेंशन तक कई तरह की स्कीम महिलाओं के कल्याण के लिए लागू की गई हैं। इन्हीं में से एक खास योजना है-मुख्यमंत्री कन्या विवाह योजना।
इस योजना के अंतर्गत समाज के गरीब स्तर के लोग भी अपनी बेटियों की शादी सम्मानजनक तरीके से कर पा रहे हैं। लड़की की शादी में मध्य प्रदेश सरकार की ओर से 55,000 रुपये तक की मदद की जाती है। इनमें नकद राशि, घर की जरूरत का सामान और सामूहिक विवाह समारोह में होने वाला खर्च शामिल है। आइए जानते हैं मुख्यमंत्री कन्या विवाह योजना के बारे में
मध्य प्रदेश सरकार द्वारा मुख्यमंत्री कन्या विवाह योजना की शुरुआत साल 2006 में की गई थी। एमपी सरकार द्वारा शुरू की गई इस योजना का उद्देश्य गरीब परिवारों की बेटियों की शादी में आर्थिक सहायता देना है। ताकि उनके माता-पिता पर वित्तीय बोझ न पड़े और बेटियों का विवाह सम्मानजनक तरीके से हो सके।
मुख्यमंत्री कन्या विवाह योजना का उद्देश्य
गरीब परिवार की बेटियों की शादी में आर्थिक मदद करना
बेटियों की शादी का आयोजना सम्मानजनक तरीके से हो सके
सामाजिक कुरीतियों पर लगाम लगाना और दहेज प्रथा को खत्म करना
महिलाओं को आर्थिक सुरक्षा देकर उन्हें सशक्त बनाना
सामूहिक विवाह को बढ़ावा देकर शादी में होने वाले खर्चों को कम करना