
रिपोर्ट करण गुप्ता
डिंडौरी,, में एक छात्रा की सड़क हादसे में मौत हो गई। घटना के बाद मंगलवार को सिटी कोतवाली पहुंचे परिजनों ने एक युवक पर हत्या का आरोप लगाते हुए प्राथमिकी दर्ज कराई है। मामले में पुलिस ने 363 भादवि (2) (v-a) एसटी एक्ट के तहत अपराध दर्ज कर आरोपी को अभिरक्षा में ले लिया है, और उससे पूछताछ की जा रही है। परिजनों का आरोप है कि आरोपी युवक ने बेटी को फोन लगाकर घर से बाहर बुलाया था, और लेकर चला गया। कुछ देर बाद उसका शव सड़क किनारे मिला। जिसे पुलिस सूचना पर जिला अस्पताल लेकर गई, जहां उसे डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया।
सहेली का बर्थडे मनाने का कह कर घर
से निकली थी

नाबालिग छात्रा की मां सरस्वती ने पुलिस को बताया कि अभिलाषा उर्फ बुलबुल नागेश उत्कृष्ट विद्यालय में कक्षा 12वीं में पढ़ती है। सोमवार की शाम सात बजे उसके मोबाइल पर फोन आया था। इसके बाद वह मुझसे बोली की सहेली का बर्थडे मनाने जा रही हूं। जल्दी आ जाऊंगी। मेरी तबीयत खराब थी, मैं जाकर सो गई। 10 बजे मेरी बहन का लड़का धर्मेंद्र ने आकर बताया कि बुलबुल का एक्सीडेंट हो गया है। मैं अस्पताल पहुंची तो मेरी बेटी की मौत हो चुकी थी । धर्मेंद्र ने बताया था कि शाम साढ़े सात बजे अभिलाषा गुलजार के साथ बाइक में बैठकर गई थी, मैंने उसे देखा है।

परिजनों ने गुलजार पर लगाया नाबालिग की हत्या का आरोप
मृतिका की मां का रो-रोकर बुरा हाल है। परिजन परसुराम नागेश ने आरोप लगाया कि युवक गुलजार उसको फोन पर परेशान करता था और सोमवार के दिन वह अभिलाषा को बाइक पर बिठाकर ले गया और बाइक से गिरा दिया, जिससे उसकी मौत हो गई।
पुलिस ने कहा दर्ज किया अपराध विवेचना जारी
सिटी कोतवाली निरीक्षक सीके सिरामे ने बताया कि पुलिस को सूचना मिली थी कि औरई बायपास के पास नाबालिग घायल पड़ी है। जिसे इलाज के लिए जिला अस्पताल लगाया गया। डॉक्टर ने उसे मृत घोषित कर दिया। परिजनों की शिकायत पर पुलिस ने 363 भादवि 3 ( 2 ) (v-a) एससी-एसटी एक्ट के तहत अपराध दर्ज कर विवेचना शुरू कर दी है। फिलहाल गुलजार पिता मोसीन अली पुलिस की अभिरक्षा में है। जिससे पूछताछ की जा रही है।
हमारी टीम के द्वारा स्टिंग करने के दौरान गुप्त सूत्रों से यह भी जानकारी मिली की बाइक पर युवती के साथ दो युवक बाइक में सवार थे युवती के बाइक से गिरने के कुछ देर बाद भीड़ लग गई इसके बाद युवकों ने युवती को उठाकर इलाज के लिए ले गए दुर्घटना है या हत्या इसका खुलासा पीएम के बाद ही हो सकेगा