
,,,,जांजगीर चांपा छत्तीसगढ़
रिपोर्टर ,,,,दिलेश्वर चौहान
,,,,,
, छत्तीसगढ़ विधानसभा इस बार युवा चेहरों को भाजपा मैदान में उतारने की तैयारी में है,
भारतीय जनता पार्टी छत्तीसगढ़ में बहुत ही फूंक-फूंक कर कदम रख रही है ।भूपेश सरकार को चौतरफा घेरने की तैयारी में है,
कांग्रेस के संगठनात्मक ढांचे में स्वास्थ्य मंत्री एवं मुख्यमंत्री के बीच लगातार अलग-अलग राग अलापने टी एस सिंह देव के अलग लाइन लेकर चलने के बयान ,पर तूल पकड़ लिया है ।जिसे भाजपा भुनाना चाहती है और उनकी कमजोरी से फायदा उठाने की कोशिश करेगी।
शासन की योजनाओं का हितग्राहियों को लाभ नहीं मिला ।उनकी कमजोरी को भुनाने की फिराक में है ।भाजपा की सीधी लड़ाई कांग्रेस से है मगर छोटे दल ,क्षेत्रीय पार्टी ,भी अपने उम्मीदवार घोषित कर जल्द मैदान में उतरने की एवं लोगों तक पहुंचने की तैयारी कर रही है ।

सूत्रों के अनुसार 2023 जेजेपुर विधानसभा चुनाव में भाजपा ने गोपी सिंह ठाकुर पर दांव खेल सकती है।
महिला सम्मान समारोह धरना प्रदर्शन रैली कर चुनाव का आगाज कर दिया है।
वैसे तो वर्तमान विधायक केशव चंद्रा दो बार विधायक हैं ।तीसरी हैट्रिक लगाने के लिए काफी मशक्कत करनी पड़ेगी।
बीएसपी की अनुसूचित जाति वोट एवं विधायक के ओबीसी चंद्रा वोटर को तोड़ना बहुत मुश्किल है ।भाजपा हर हाल में यस सीट जितना चाहेगी। देखना यह है आने वाले समय में जनता किसके पक्ष में मतदान करती है।
