
सागर पीटीसी मैदान पर आयोजित खेल ध्वज वंदन कार्यक्रम के साथ हुई आयोजित प्रतियोगिता के शुभारंभ पर मुख्य अतिथि के रूप में सागर संसदीय क्षेत्र के सांसद राज बहादुर सिंह एवं विशिष्ट अतिथि के रूप में संभाग कमिश्नर मुकेश शुक्ला रहे जिनकी गरिमा उपस्थिति में आयोजन के सूत्रधार नगर विधायक शैलेंद्र जैन ने सर्वप्रथम सरस्वती प्रतिमा के समक्ष दीप प्रज्वलित किया तंद उपरांत सभी ने मिलकर आयोजित प्रतियोगिता के खेल ध्वज को फहराया आयोजित खेल महा महोत्सव के अवसर पर इस प्रतियोगिता मे भाग ले रही
विभिन्न स्कूलों की टीमों के बच्चो ने बैड धुन की तान पर अनुशासित तरीके से मार्च फार्स्ट की सुंदर प्रस्तुति दी जिसके बाद विशिष्ट अतिथि संभागीय कमिश्नर ने खेल महा उत्सव की विधिवत रुप से शुभारंभ की धोषणा की तो वही सांसद के द्वारा खेल भावना के साथ आयोजित खेल स्पर्धा सम्पन्न हो इसकी शपथ सभी को दिलाई गई आयोजन मे भाग ले रहे सभी प्रतिभागियों को मुख्य अतिथि बिषेश अतिथि ने खेल भावना के साथ खेल मे भाग लेते हुए
इस खेल महा उत्सव का आनंद लेने की बात कही साथ ही प्रतियोगिता के सफलता की कामना की आयोजन के सूत्रधार के मुताबित इस खेल महा उत्सव के तहत 19 खेल विधाओ मे तकरीबन 1500 सौ अधिक बच्चे भाग ले रहे जो चार अलग अलग वर्ग मे आयोजित होगी
जिनमे शामिल प्रतिभागियो को परितोष के रुप मे तकरीबन 75 पुरुस्कार भी दिए जाऎगे आयोजित तीन दिवसीय खेल महा उत्सव की प्रतियोगिता खेल परिसर स्टेडियम पीटीसी मैदान वात्सल्य मैदान मे आयोजित होगी
वही तैराकी की प्रतियोगिता अटल पार्क मे होगी उन्होंने कहां उनका प्रयास है खेल के प्रति रूचि बढ़े ओर खिलाडियों को उनकी कला का जौहर दिखाने मंच मिले इस दृष्टि के किये जाना वाला प्रयास है जिसका लाभ लेते हुए बच्चे मानसिक ओर शारिरिक रुप से भी अपना विकास कर आगे बढ़ सकते है।