
भोपाल दिल्ली से नोटिस जारी कर दिल्ली बुलाया गया भोपाल दफ्तर नहीं बुलाया
बिना किसी मामले की जानकारी दिए नोटिस भेजा है
भारत में ईडी का कानून इसलिए बनाया था कोई आर्थिक अपराध करे काले धन को सफ़ेद करे भ्रष्टाचार करे तो ऐसे लोगों को पकड़े
आज यह संस्था बीजेपी की एजेंट बनकर काम कर रही है
नवंबर में चुनाव होना है भाजपा की नावं डूबने वाली है इसलिए कांग्रेस के कार्यकर्ताओं नेताओं पर हमला करने का काम शुरू कर दिया
24 जनवरी को मुझे नोटिस मिला है
दफ्तर में कांग्रेस के नेताओं को 11 – 11 घण्टे बेठालकर ईडी ने काम शुरू किया है
बिना विषय के नोटिस दिया है राजनैतिक रूप से नुकसान पहुचाना है
किसी कंपनी में मैं शेयर होल्डर नहीं किसी खेती किसानी में नहीं हूं
मैंने कांग्रेस के वरिष्ठ अधिवक्ता कपिल सिब्बल और विवेक तंखा से चर्चा की है
इस तरह से भाजपा के दबाव से हम दबने वाले नहीं है जितना ज़ोर लगाओगे उतने ज़ोर से जनता के मुद्दे उठायेंगे
हमने फैसला लिया है अपने अधिवक्ता के माध्यम से जवाब दिया है कि हमे किस विषय में बुलाया जा रहा है
302 के अपराधों में भी ईडी घुस गई है अब
हम अपराध करे जेल जाये तो शर्म की बात है
मैंने कोई भी आर्थिक अपराध नहीं किया है
अभी तक क्या कर रहे थे 8 माह बाद चुनाव है
2019 का मामला है 2023 को नोटिस दिया
देश के सामने ईडी को नंगा करेगें