
रायसेन, नसीम खान संपादक
मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के जन्मदिवस के उपलक्ष्य में कलेक्टर श्री अरविंद दुबे के निर्देशन में सम्पूर्ण जिले में पौधरोपण किया गया। रायसेन में सागर रोड स्थित शासकीय आईटीआई परिसर में अंकुर अभियान के तहत श्री अजय नाहर अध्यक्ष आईएमसी एवं सदस्यों द्वारा पौधरोपण किया गया। श्री अजय नाहर ने कहा कि वनों की निरंतर कटाई वैश्विक ताप वृद्धि का एक मुख्य कारण है। वर्तमान परिस्थितियों में पर्यावरण को संतुलित रखने के लिए वृक्षारोपण एक कारगर उपाय है। उन्होंने सभी अधिकारियों, कर्मचारियों एवं प्रशिक्षणार्थियों से आव्हान किया कि अधिक से अधिक पेड़ लगाकर पर्यावरण को संतुलित रखने में अपना योगदान देकर पृथ्वी को बचाने में सहयोग करें। इस अवसर पर आईएमसी सदस्य श्रीमती अर्चना नाहर ने कहा कि आगामी समय में संस्था परिसर में वृक्षारोपण अभियान चलाकर अधिक से अधिक वृक्षों का रोपण करें एवं प्रत्येक स्टॉफ एवं प्रशिक्षणार्थी जिम्मेदारी से कम-से-कम 5 पौधे की देखभाल अवश्य करें। साथ ही आईटीआई के अधीक्षक को पर्याप्त पानी की उपलब्धता सुनिश्चित करने के निर्देश दिये ।