
जांजगीर चांपा छत्तीसगढ़
दिलेसर चौहान संवाददात
, मामला शक्ति जिले का है जहां रामायण मंडली में तबला वादक विजय चौहान को कमल चंद्रा निवासी, मल्ली ,
थाना जेजेपुर के द्वारा जातिसूचक गाली दिया था ।
एवं धर्म भ्रष्ट हो जाने की बात कही थी, जिससे चौहान समाज काफी आहत हुआ एवं चौहान समाज के मान सम्मान को ठेस पहुंचा है।
आरोपी कमल ने छुआछूत की भावना से बात कही गई थी, चौहान समाज के पूरे छत्तीसगढ़ के पदाधिकारी ब्लॉक जिला में धरना विरोध ,का सिलसिला जारी है ग्राम कोटेतरा ,जांजगीर, जेजेपुर ,में पूरे छत्तीसगढ़ के पदाधिकारी एकजुट हुए,
एवं sc-st के तहत कार्यवाही की मांग किए हैं।
चौहान गाड़ा समाज के केंद्रीय अध्यक्ष कुमार साय चौहान ने पत्रकारों को बताया कि चौहान समाज का अपमान छुआछूत अब बर्दाश्त नहीं किया जाएगा,
कमल चंद्रा का अग्रिम जमानत कोर्ट ने कोर्ट ने खारिज कर दिया जिससे समाज में ऊर्जा एवं न्यायालय के प्रति विश्वास बढ़ गया है ।
चरित्र हनन , समाज के अपमान को कोर्ट ने आरोपी कमल चंद्रा को जमानत न देकर सही फैसला किया है।
, चौहान गाड़ा,समाज के उपाध्यक्ष बिंदी चौहान ने कहा कि हमने 24 तारीख को समाज को आगाह किया था, कि आरोपी कमल चंद्राकोर गिरफ्तार कर जेल भेजो या कुर्सी खाली करो, इसका असर समाज के लोगों तक पहुंचाने में लाइव खबर इंडिया ने महत्वपूर्ण भूमिका निभाई।
और आगे अगर चौहान समाज स्वाभिमान की जिंदगी जीना चाहता है तो सामाजिक रूप से एकजुट होकर समाज के उत्थान एवं समाज के हित के लिए, एकजुट होकर अंतिम लड़ाई तक आंदोलन के लिए तैयार रहने की जरूरत पर बल दीया।
समाजिक रूढ़ीवादी मानसिकता रखने वाले लोगों को नहीं बख्शा जाएगा।
केंद्रीय उपाध्यक्ष ने इस संबंध में विधायक केशव चंद्र जी को लाइव खबर इंडिया न्यूज़ के माध्यम से अवगत कराया ताकि उनके ,चंद्रा समाज ,के एवं चौहान समाज के बीच मनमुटाव ना रहे,
आपसी सामंजस्य बनी रहे।
मगर विधायक ने अपने समाज के कमल चंद्रा को समझाइश नहीं दिया, जिसका खामियाजा चुनाव में भुगतना पड़ सकता है।
चाहते तो केशव चंद्र जी हस्तक्षेप कर मामला को शांत कर सकते थे,
मगर उन्होंने ऐसा नहीं किया, जिससेसमाज में अकरोस है।
जब मामला एसपी,राज्यपाल तक पहुंचा शासन प्रशासन हरकत मेआए।
आखिर चौहान के सक्रियता, एव मिडिया के प्रचार प्रसार के कारण चौहान समाज की जीत हुई । समाज के वरिष्ठ पदाधिकारियों ने सोहनलाल चौहान, मंथी राम चौहान ,रोहित गुरुजी, गणपत चौहान ,मीडिया प्रभारी सुधीर चौहान, सुख सागर चौहान, कृष्णा चौहान ,लक्ष्मी चौहान ,अमरजीत चौहान सरपंच, कोतेतरा ।नरेश चौहान, ओम चौहान एवं सैकड़ों की संख्या में चौहान समाज समाज के लोग आरोपी को सजा दिलाने के लिए अपने अपने स्तर पर बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया।
जिससे समाज में एकजुटता की भावना एवं समाज के प्रति सोच उत्पन्न हुआ है।