
भोपाल खेत मे फसल की कटाई करने अपने माता पिता के साथ गया एक बच्चा बोरवेल के गड्ढे में गिर गया।
घटना विदिशा के लटेरी अनुविभाग के थाना आनन्दपुर का मामला बताया जा रहा है।
खेरखड़ी पठार निवासी दिनेश अहिरवार का 8 वर्षीय बेटा लोकेश बोरवेल के गड्ढे में गिर गया है घटना की जानकारी लगते ही पुलिस बल और SDRF की बचाव दल मौके पर पहुँच कर बचाव और राहत कार्य में लगे हुए है। बताया जा रहा है कि यह गड्ढा 77 फीट गहरा है जिसमें बच्चा दौड़ते समय गिर गया।