
,,, जांजगीर चांपा छत्तीसगढ़
दिलेसर चौहान ,संवाददाता
, कार्यालय पुलिस अधीक्षक जिला शक्ति ने उद्घोषणा जारी कर मालिनी, निवासी ,कमल चंद्रा को भगोड़ा घोषित कर दिया ।
सूचना देने वालों को 5000 का इनाम रखा है।
अपराध क्रमांक 36 ,2023 धारा 294 भारतीय दंड विधान व 3,।,द,ध, एससी एसटी एक्ट के तहत आरोपी कमल प्रकाश चंद्रा के बारे में जो कोई ऐसी महत्वपूर्ण सूचना देगा ,एवं गिरफ्तारी हेतु युक्ति युक्त, सूचना देगा ।
जिससे कमल प्रकाश चंद्र को विधिपूर्वक पतासाजी कर गिरफ्तार किया जा सके ।
आरोपी कमल चंद्रा के ऊपर ₹5000 इनाम रखा गया है ।
यह राशि प्रेषित की जाएगी ।सूचना देने वालों का नाम गोपनीय रखा जाएगा ।
इनाम वितरण का अंतिम निर्णय पुलिस अधीक्षक शक्ति छत्तीसगढ़ ।का होगा ।
पुलिस अधीक्षक शक्ति मोबाइल नंबर 094 791 94 854
अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक मोबाइल नंबर 09 4 79189616,
थाना प्रभारी जेजेपुर,
नंबर 947 919 311 6 पर कॉल कर सकते हैं ।ज्ञात हो कि कमल चंद्रा के द्वारा अपने मोबाइल से लक्ष्मी कवर को रामायण मंडली में, विजय कुमार चौहान को चमरा घसिया, गाड़ा,
लोगों को हिंदू धर्म मंच में लाकर हमारा हिंदू धर्म के यज्ञ को भनक, कर दिया कह कर बोला, कमल चंद्रा नेअनुसूचित जाति समाज के स्वाभिमान को ठेस पहुंचाया है ।समाज के पदाधिकारियों ने उसकी गिरफ्तारी को मांग कर लेकर पूरे छत्तीसगढ़ में धरना प्रदर्शन आंदोलन कर रहे हैं।
जो अब बहुत ही विकराल रूप ले चुकी है, समाज के पदाधिकारियों ने बिलासपुर महानिदेशक से
3,4 2023 को मिलकर कारवाही करने की मांग की।
उन्होंने तत्काल आदेश जारी कर पुलिस अधीक्षक शक्ति को निर्देश दिए,
प्रशासन तत्काल हरकत में आते हुए ,उनका सार्वजनिक स्थलों पर फोटो चश्पा एवं उसे भगोड़ा घोषित कर₹5000 का इनाम भी प़शासन की तरफ से रखा गया।
चौहान समाज ,एकता की ताकत
को समझकर एकजुट होने लगे हैं, एवं चौहान समाज जब तक कमल चंद्र आरोपी नहीं पकड़ा जाता तब तक चुप नहीं बैठेंगे। 4,2,2023 को लाइव खबरें दिया ने सबसे पहले पब्लिक किया था ,एवं एकजुटता का एहसास कराने में बहुत बड़ा योगदान दिया। सभी समाचार पत्रिकाओं में पब्लिश होने के बाद प्रशासन चौहान समाज के मामले को गंभीरतापूर्वक लेकर कार्यवाही में जुट गई
सबसे पहले उनका फोटो भी लाइव खबर इंडिया ने प्रसारित किया था, एससी एसटी एक्ट के तहत मामले को गंभीरता से लेते हुए किसी भी समाज को गाली देना संविधान के खिलाफ है। जिसमें इंडियन पेनल कोड अपराध क्रमांक 36 ,2023 भारतीय दंड विधान 3,1,द,न एससी एसटी एक्ट के तहत बहुत बड़ा गुनाह है
,जिसमें आज देश ,प्रदेश में भी यह मुद्दा गरमाया हुआ है। अखिल छत्तीसगढ़ चौहान कल्याण समिति के अध्यक्ष सोहन चौहान । महावीर जी, वरिष्ठ गणपत चौहान जी, जिला अध्यक्ष शक्ति जितेंद्र चौहान जी एवं समाज के प्रत्येक लोगों का योगदान महत्वपूर्ण रहा है
चौहान गाड़ा समाज केंद्र शिवरीनारायण के अध्यक्ष कुमार साय
चौहान केंद्रीय उपाध्यक्ष बिंदी चौहान।
लक्ष्मीनारायण वाद्य, एवं प्रत्येक पत्रकार मीडिया बंधुओं ,
का जुल्म के खिलाफ हो रहे हलचल को जनता तक पहुंचाने में काफी अहम योगदान दिया।