
डबरा_पिछले दिनों डबरा के सिमरिया टेकरी स्थित सेंट पीटर्स स्कूल पर बाल संरक्षण आयोग की भोपाल की टीम ने स्कूल में कई अनियमितताएं पाई थी जिसमें 19 97 से शिक्षा_ _विभाग की अनुमति ना लेना राजस्व विभाग में जमीन का अनुप्रयोग एवं कर जमा ना करना ,स्कूल में ईसाई साहित्य एवं नन कैंपस चलाया जाना सहित कई अनियमितताएं मिली बाल संरक्षण आयोग की सदस्य निवेदिता शर्मा ने उसी समय एसडीएम को बुलाकर स्कूल प्रशासन से सफाई मांगी तो उन्होंने चुप्पी साध ली जिस पर उपस्थित सभी अधिकारियों ने स्कूल को सील कर दिया था।

4 दिन बाद ही कुछ लोग बच्चों के_ _अभिभावक बताकर एसडीएम से मिले और बच्चों का भविष्य खराब होने का हवाला दिया जिस पर एसडीएम ने स्कूल की सील खुलवा कर पढ़ाई शुरू करवा दी वही हिंदू संगठनों ने स्कूल को फिर से खोलने पर कड़ा ऐतराज जताया उन्होंने एसडीएम को ज्ञापन दीया के स्कूल की मान्यता रद्द कर इसे बंद कर दिया जाए क्योंकि नियमों को दरकिनार कर यह स्कूल अधिकारियों ने खुलवाया है हम यह अन्याय नहीं होने देंगे उन्होंने एसडीएम प्रखर सिंह को 15 दिन का अल्टीमेटम भी दिया विश्व हिंदू परिषद के दीपक भार्गव ने कहा कि हम सड़कों पर आंदोलन करेंगे_।