
भोपाल (नवेद खान ) रिपोर्टर
दिग्विजय सिंह पर आरोप तय होने पर*
गुरु चेला की दोनों की स्थिति एक जैसी है जैसे गुरु वैसे चेला न्यायपालिका है न्यायपालिका का सम्मान करना चाहिए एक ही तरह की धारा है हमारा मानना है के सूरत के कोर्ट ने जैसा निर्णय दिया है वैसा ही भोपाल की कोर्ट भी निर्णय देगी।
*दिग्विजय सिंह के बयान पर*
इतना तो तय हो गया है कि यह हानिकारक है पहले लोग कहते थे कोरोना का वायरस चीन से आया था पर लोग कहते थे कि यह वायरस आईएसआई से आया है पर उन्होंने खुद साबित कर दिया कि बीजेपी ही ऐसी पार्टी है के सभी वायरसओं की दवा है, कोरोना वैक्सीन भी बीजेपी सरकार ने बनाई।
*धार मामले पर*
धार मामले में पुलिस ने एनकाउंटर में एक आरोपी को गिरफ्तार किया है आगे की कार्रवाई जारी है।
*नक्सली घटनाओं पर*
मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ की सरकारें छत्तीसगढ़ में कांग्रेस की सरकार है वहां नक्सली हमला कर रहे हैं वहां पुलिसकर्मी मारे जा रहे हैं मध्यप्रदेश में नक्सली मारे जा रहे हैं हम मध्य प्रदेश के पुलिस को और हॉक फोर्स टीम को बधाई देते हैं मध्य प्रदेश में कानून का राज है शिवराज जी की सरकार है मध्यप्रदेश में माफिया राज जो स्थापित करने की कोशिश करेगा उसे पनपने नहीं देंगे।